कंटेनमेंट जोन में ड्रोन से निगरानी रख रही है दिल्ली पुलिस
कोरोना वायरस के खतरे का मुकाबला करने के लिए कंटेनमेंट जोन पर प्रभावी रूप से निगरानी रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने ड्रोन का इस्तेमाल किया

नई दिल्ली। कोरोना वायरस के खतरे का मुकाबला करने के लिए कंटेनमेंट जोन पर प्रभावी रूप से निगरानी रखने के लिए दिल्ली पुलिस ने ड्रोन का इस्तेमाल किया। पुलिस ड्रोन के जरिए इन क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की दिन भर की गतिविधि और सुरक्षित और दूरी का ध्यान रखते हुए क्षेत्र में आने जाने वालों पर नज़र रखने के लिए इसका इस्तेमाल कर रही है।
दक्षिण पूर्व दिल्ली पुलिस उपायुक्त राजेंद्र प्रसाद मीणा ने बताया कि लॉकडाउन के दौरान हमने ऐरोडाईन इंडिया से ड्रोन लिए थे। पुलिस को महामारी का मुकाबला करने में इससे सहायता मिली। उन्होंने कहा कि ड्रोन की सहायता से पुलिसकर्मियों को सुरक्षित दूरी से स्थिति पर नजर रखने में सहायता मिली। आर.पी मीणा ने कहा कि ड्रोन के माध्यम से दिन और रात दोनों समय निगरानी की गई और चित्र तथा वीडियो के रूप में जानकारी एकत्र की गई।
उन्होंने कहा कि दक्षिण पूर्वी जिले के सभी पुलिस थाना क्षेत्रों में ड्रोन का प्रयोग किया गया।


