दिल्ली हिंसा: दीप सिद्धू समेत आठ आरोपियों पर दिल्ली पुलिस ने घोषित किया इनाम
आज दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के आरोपियों को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली में 70 दिनों से किसानों का आंदोलन जारी है। देश के अन्नदाता केंद्र सरकार द्वारा लाए गए दिन नए कृषि कानूनों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं। आज बुधवार को जींद में भारतीय किसान यूनियन की हो रही महापंचायत पर सभी की नजरें हैं जिसमें खुद राकेश टिकैत शामिल होंगे। इसी बीच बता दें कि आज दिल्ली पुलिस ने गणतंत्र दिवस पर हुई हिंसा के आरोपियों को लेकर बड़ा ऐलान कर दिया है।
आज बुधवार को दिल्ली पुलिस ने सभी आरोपियों पर बड़ा इनाम घोषित किया है। 26 जनवरी की हिंसा के आरोपी दीप सिद्धू दिल्ली पुलिस ने इनाम घोषित कर दिया है। दिल्ली पुलिस ने दीप सिद्धू, जुगराज सिंह, गुरजोत सिंह और गुरजंत सिंह की गिरफ्तारी की सूचना देने वाले को एक लाख रुपये का नकद इनाम देने की घोषणा की है।
दिल्ली हिंसा में संलिप्तता के लिए जाजबीर सिंह, बूटा सिंह, सुखदेव सिंह और इकबाल सिंह की गिरफ्तारी के लिए प्रत्येक को 50,000 रुपये देने की घोषणा की गई है। खास बात ये है कि आरोपी दीप सिद्धू काफी दिन से गायब हैं , उनके लापता होने की भी खबरें सामने आईं थी।
आपको बता दें कि इसी बीच आज बुधवार को सुप्रीम कोर्ट ने लाल किले पर हुए उपद्रव मामले में दखल देने से अनकार कर दिया है।


