दिल्लीवासियों को सांस लेने का अधिकार : थरुर
राजधानी में वायु प्रदूषण के बहाने क्रिकेट मैच थम गया और इससे पहले हजारों दिल्लीवासियों की सांसें भी उखड़ गईं

नई दिल्ली। राजधानी में वायु प्रदूषण के बहाने क्रिकेट मैच थम गया और इससे पहले हजारों दिल्लीवासियों की सांसें भी उखड़ गईं। इस पर विपक्ष में बैठी कांग्रेस के संगठन दिल्ली पेशेवर कांग्रेस ने पूरे भारत के पेशेवरों व विशेषज्ञों की सहायता से बने श्वेत पत्र को जारी किया। दिल्ली के वायु प्रदूषण को लेकर चल रहे संकट के हल के लिए दीर्घकालीन व लघुकालीन उपायों को इसमें शामिल करते हुए कांग्रेस के वरिष्ठ नेता डा. शशी थरुर ने केंद्र व दिल्ली सरकार पर इन हालात के लिए दोषारोपण किया।
ऑल इंडिया प्रोफेशलस् कांग्रेस के चैयरमेन डा. शशी थरुर ने कहा कि दिल्ली के लोगों को सांस लेने का अधिकार है परंतु केंद्र एवं दिल्ली सरकार हमें सांस लेने के अधिकार से वंचित कर रही है। थरुर ने कहा कि दिल्ली का वायु प्रदूषण इतना भयावह है कि श्रीलंका की क्रिकेट टीम को मैच खेलने में बहुत तकलीफ हो रही थी। जिसके कारण वे 11 खिलाड़ियों केा भी फिरोजशाह कोटला में होने वाले मैच में दे पाए। उन्हांने कहा कि आज के प्रदूषण की दिल्ली की स्थिति हमें 20 साल पहले की याद दिलाती है जिस समय आस्ट्रेलिया की क्रिकेट टीम को वायु प्रदूषण के कारण फिरोजशाह कोटला मैंदान में क्रिकेट खेलने में परेशानी हुई थी।
दिल्ली की कांग्रेस सरकार ने दिल्ली के प्रदूषण को कम करने के लिए पब्लिक ट्रांसपोर्ट की बसों को सीएनजी में बदलने का कार्य बहुत जल्द ही पूरा कर लिया था। थरुर ने दिल्ली के वायु प्रदूषण पर कहा कि दिल्ली में वायु की गुणवत्ता को लेकर एक ऐतिहासिक आपातकाल है।
और इससे निजात पाने के लिए केंद्र व दिल्ली की सरकार, उद्योगपतियों, व्यापारियों नागरिकों व समाज के विभिन्न वर्गों के द्वारा इस ओर सकारात्मक कार्य करना पड़ेगा।
उन्होंने कहा कि हम इस श्वेत पत्र को केंद्र व दिल्ली दोनो सरकारों को भेज रहे है ताकि दिल्ली में वायु प्रदूषण को कम करने के लिए दोनो सरकारे कुछ सकारात्मक कार्य कर सकें। दिल्ली चैप्टर प्रमुख अमन पंवार ने कहा कि हमने आज दिल्ली उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर की है जिसमें हमने कोर्ट से केंद्र व दिल्ली की सरकार को बढ़े हुए मेट्रो के किराए की भरपाई के लिए आदेश मांगा है और हमने दिल्ली सरकार को समय सीमा के अन्तर्गत 12 हजार नई बसें खरीदने की गुहार भी लगाई है।
वहीं सलमान सोज ने बताया कि दिल्ली का वर्तमान वायु प्रदूषण इतना खराब है कि एक रिपोर्ट के अनुसार धुम्रपान न करने वाला भी 50 सिगरेट पी रहा है। उन्होंने कहा कि क्या कोई भी अभिभावक अपने बच्चों को 50 सिगरेट प्रतिदिन पीने के लिए इजाजत दे सकता है। उन्होंने एक विदेशी जरनल का हवाला देते हुए कहा कि 2015 में प्रदूषण के कारण 25 लाख प्री मैच्यूर मौतें हुई थी।


