Top
Begin typing your search above and press return to search.

आम आदमी पार्टी ने फिर बदले चौदह उम्मीदवार

नई दिल्ली ! दिल्ली नगर निगम चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने अपने 14 उम्मीदवारों के टिकट काट दिए हैं और अब इनकी जगह नए लोगों को मैदान में उतारने का फैसला किया है।

आम आदमी पार्टी ने फिर बदले चौदह उम्मीदवार
X

नई दिल्ली ! दिल्ली नगर निगम चुनाव के मद्देनजर आम आदमी पार्टी ने अपने 14 उम्मीदवारों के टिकट काट दिए हैं और अब इनकी जगह नए लोगों को मैदान में उतारने का फैसला किया है। इससे पहले भी आपराधिक मामले में लिप्त एक सदस्य को टिकट देने के बाद उससे उम्मीदवारी वापस ले ली। आप ने अब तक 272 वार्डों के लिए 267 उम्मीदवार घोषित कर दिए हैं और बाकी भी जल्द घोषित करने की तैयारी में जुटी हुई है। नाम बदले जाने पर सूत्रों की माने तो प्रदर्शन में कमी के चलते ये उम्मीदवार बदले गए हैं। आम आदमी पार्टी में उम्मीदवारों को लेकर पहले से ही घमासान चल रहा है और सवाल उठ रहे हैं कि क्या पंजाब नतीजों से पहले जल्दबाजी में उम्मीदवार तय किए गए थे जो अब बड़ी संख्या में उम्मीदवार बदलने पड़ रहे हैं। बता दें कि पंजाब चुनाव के नतीजे 11 मार्च को घोषित हुए हैं जबकि आम आदमी पार्टी ने 10 तारीख की रात तक 272 वार्डों के लिए 248 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया था तब कि दिल्ली में चुनाव भी घोषित नहीं हुआ था।
वहीं आज पार्टी के प्रवक्ता दिलीप पांडे ने कहा कि दिल्ली नगर निगम में भाजपा के कुशासन की वजह से आज दिल्ली की जनता कूड़े के ढेर पर रहने को मजबूर है। उन्होंने कहा कि शिक्षा, साफ सफाई और विकास कार्यों से लेकर कर्मचारियों की तनख्वाह देने तक में भारतीय जनता पार्टी की विफलता खुल कर सामने आ रही हैं।
दिल्ली नगर निगम में बीजेपी ने भ्रष्टाचार की पराकाष्ठा पार कर कुशासन के नए मानदंड तय कर दिए हैं। निश्चित रूप से दिल्ली की जनता बीजेपी के इन कारनामों को देख रही है और उसे आगामी निगम चुनाव में सबक सिखाने के लिए तैयार बैठी है। दिल्ली नगर निगम तो भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के लिए प्लास्टिक के उस पाइप की तरह है जिससे वो दिल्ली की जनता का ख़ून चूसने का काम करते हैं।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it