दिल्ली मॉडल पूरे देश को नई दिशा दिखा रहा : केजरीवाल
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली मॉडल पूरे देश को नई दिशा दिखा रहा है जिसके तहत हमने शानदार स्कूल-अस्पताल बनाए, बिजली-पानी ठीक किया और गली-गली में मोहल्ला क्लीनिक बनवाए

नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि आज दिल्ली मॉडल पूरे देश को नई दिशा दिखा रहा है जिसके तहत हमने शानदार स्कूल-अस्पताल बनाए, बिजली-पानी ठीक किया और गली-गली में मोहल्ला क्लीनिक बनवाए।
श्री केजरीवाल ने विधानसभा में उपराज्यपाल वीके सक्सेना के अभिभाषण पर लाए गए धन्यवाद प्रस्ताव पर चर्चा प्रस्ताव का समर्थन करते हुए सोमवार को कहा कि आज दिल्ली मॉडल पूरे देश को नई दिशा दिखा रहा है। ‘आप’ की सरकार दिल्ली के अंदर जो काम कर रही है वह 75 साल के अंदर नहीं हुआ। दिल्ली मॉडल के तहत हमने शानदार स्कूल-अस्पताल बनाए, बिजली-पानी ठीक किया और गली-गली में मोहल्ला क्लीनिक बनवाए। इस मॉडल के तहत पूरे देश का विकास हो सकता है।
उन्होंने कहा कि पक्ष और विपक्ष के बीच आपस में मतभेद हो सकते हैं लेकिन सदन जनतंत्र का मंदिर माना जाता है और इसकी मर्यादा बनाए रखना जरूरी है। इस बार उपराज्यपाल के अभिभाषण के दौरान विपक्ष के सदस्यों ने काफी नारेबाजी की और विघ्न डाला। यह सदन की मर्दाया को तोड़ने वाली बात हो जाती है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार आज ऐतिहासिक काम कर रही है। जो काम आज दिल्ली में हो रहा है, वो 75 साल के अंदर नहीं हुआ। अगर 75 साल में ये काम हो गए होते तो हमें पार्टी बनाने की जरूरत नहीं पड़ती। हमें राजनीति में आने का कोई शौक नहीं था। आज पूरे देश के लोग मानते हैं कि दिल्ली में शिक्षा के क्षेत्र में बहुत अच्छा काम हुआ है। हमने शिक्षा के ऊपर सबसे ज्यादा निवेश किया है। इससे कई सारे सरकारी स्कूलों का कायाकल्प हुआ। इसका सबसे बड़ा सबूत यह है कि करीब चार से पाँच लाख बच्चों ने प्राइवेट स्कूल से अपना नाम कटवाकर सरकारी स्कूल में दाखिला लिया है।
उन्होंने कहा कि आज अगर हमने दिल्ली के बच्चों को इतनी अच्छी शिक्षा दे दी तो पूरे देश में भी दे सकते हैं। गुजरात में पिछले कुछ सालों में 6 हजार सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए। अगर दिल्ली मॉडल की तरह इन्हीं 6 हजार सरकारी स्कूलों को शानदार बनाया जाए तो गरीब बच्चों की शिक्षा सुनिश्चित हो सकेगी। असम में भी कोविड के बाद 4.5 हजार सरकारी स्कूल बंद कर दिए गए। आज देश में शिक्षा को निजीकरण की तरफ धकेला जा रहा है और सरकारी स्कूल बंद करके गरीबों के बच्चों को प्राइवेट स्कूलों में जाने के लिए मजबूर किया जा रहा है। ऐसे में दिल्ली का मॉडल देश के लिए एक उदाहरण है।
श्री केजरीवाल ने स्वास्थ्य को लेकर कहा कि आज दिल्ली के हर व्यक्ति के लिए हमने मुफ्त इलाज कर दिया है। सरकारी अस्पताल अच्छे कर दिए, जगह-जगह मोहल्ला क्लीनिक खोल दिए। यह कहते हुए बड़ा दुख है कि भाजपा ने पिछले दो सालों में सरकारी अस्पतालों का बेड़ा गर्क करने में कोई कसर नहीं छोड़ी।
उन्होंने कहा कि पहले दिल्ली के अंदर बहुत पावर कट लगते थे लेकिन आज देश की राजधानी दिल्ली में 24 घंटे बिजली आती है। पूरे देश में 4 लाख मेगावाट बिजली बनाने की क्षमता है जबकि पूरे देश में जून-जुलाई की पीक डिमांड 2 लाख मेगावाट है। देश को बिजली की जरूरत 2 लाख मेगावाट है और उपलब्धता 4 लाख मेगावाट है, फिर भी पावर कट लगते हैं। इतनी निकम्मी सरकार तो कभी नहीं देखी।


