दिल्ली मेट्रो : पिंक लाइन का त्रिलोकपुरी-शिव विहार खंड जल्द खुलेगा
दिल्ली मेट्रो के पिंक लाइन के पूर्वी दिल्ली स्थित शिव विहार और त्रिलोकपुरी खंड पर परिचालन जल्द शुरू होने वाला है

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो के पिंक लाइन के पूर्वी दिल्ली स्थित शिव विहार और त्रिलोकपुरी खंड पर परिचालन जल्द शुरू होने वाला है। दिल्ली मेट्रो रेल कॉर्पोरेशन (डीएमआरसी) ने सोमवार को कहा, "मेट्रो रेल सुरक्षा के आयुक्त 17.86 किलोमीटर लंबे शिव विहार-त्रिलोकपुरी संजय लेक मेट्रो खंड का शनिवार को निरीक्षण करेंगे।"
इस खंड में 15 स्टेशन हैं और सभी इलेवेटेड हैं, जिनमें त्रिलोकपुरी, संजय लेक, ईस्ट विनोद नगर (मयूर विहार-2), वेस्ट विनोद नगर (मंडावली), आई.पी. एक्सटेंशन, आनंद विहार (आईएसबीटी), कड़कड़डूमा, कड़कड़डूमा कोर्ट, कृष्णा नगर, ईस्ट आजाद नगर, वेलकम, जफराबाद, मौजपुर (बाबरपुर), गोकुलपुरी, जौहरी एनक्लेव और शिव विहार शामिल हैं।
इस खंड में आनंद विहार (ब्लू लाइन), कड़कड़डूमा (ब्लू लाइन) और वेलकम (रेड लाइन) तीन इंटरचेंज स्टेशन होंगे।
एक बार पूरी तरह चालू हो जाने के बाद 59 किलोमीटर लंबे (मजलिस पार्क-शिव विहार) नेटवर्क का सबसे लंबा मार्ग होगा। इसके खुलने के बाद दिल्ली मेट्रो का नेटवर्क 314 किलोमीटर लंबा हो जाएगा।


