दिल्ली मेट्रो सेवा 31 मार्च तक पूरी तरह बंद
काेरोना वायरस ‘कोविड-19’ के बढ़ते मामलों को देखते हुये दिल्ली मेट्रो ने सभी मेट्रो सेवाओं कोे 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया

नयी दिल्ली । काेरोना वायरस ‘कोविड-19’ के बढ़ते मामलों को देखते हुये दिल्ली मेट्रो ने सभी मेट्रो सेवाओं कोे 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला लिया है। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) की तरफ से रविवार को यह जानकारी दी गई।
Public Service Announcement regarding Delhi Metro's services till 31st March 2020. pic.twitter.com/IHcjXaxqAI
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) March 22, 2020
डीएमआरसी के कार्यकारी निदेशक (जन संचार) अनुज दयाल ने बताया कि काेरोना संक्रमण को रोकने के लिए दिल्ली मेट्रो रेल सेवाओं को 31 मार्च तक बंद रखने का फैसला किया है। यह कदम लोगों के आपसी संपर्क को रोकने के लिए “सामाजिक दूरी” बनाये रखने के उद्देश्य से उठाया गया है ताकि लोगोें को घर पर रहने के लिए प्रोत्साहित किया जा सके।
इसमें कहा गया है कि इस अवधि के दौरान दिल्ली मेट्रो को आंतरिक संचालनात्मक रखरखाव सेवाओं के लिए तैयार रखा जायेगा और इसकी सुरक्षा केन्द्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल की तरफ से ही की जायेगी।


