दिल्ली मेट्रो ने एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर दी फ्री वाई-फाई सुविधा
दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने गुरुवार को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मौजूद सभी छह मेट्रो स्टेशन पर फ्री वाई-फाई की सुविधा दी है।

नई दिल्ली। दिल्ली मेट्रो रेल निगम (डीएमआरसी) ने गुरुवार को एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन पर मौजूद सभी छह मेट्रो स्टेशन पर फ्री वाई-फाई की सुविधा दी है। इस लाइन में यात्रा करने वाले सभी यात्री इन छह मेट्रो स्टेशनों के बीच भी मुफ्त वाईफाई की सुविधा ले सकेंगे।
डीएमआरसी ने ट्विटर पर दावा किया, "भारत में यह पहली बार हुआ है कि चलती ट्रेनों में भी फ्री वाई-फाई की सुविधा ली जा सकेगी। येलो और ब्लू लाइन सहित दिल्ली मेट्रो वर्तमान में अपने कई प्रमुख स्टेशनों पर फ्री वाई-फाई की सुविधा देती है।"
This is for the first time in India that the free Wi-Fi facility on moving Metro Trains has been launched. Delhi Metro currently provides Wi-Fi facility at many of its major stations, including those on yellow and blue lines. pic.twitter.com/QDpzymmAi6
— Delhi Metro Rail Corporation (@OfficialDMRC) January 2, 2020
डीएमआरसी के मैनेजिंग डायरेक्टर मंगू सिंह ने शिवाजी स्टेडियम मेट्रो स्टेशन पर इस सुविधा का शुभारंभ किया। 'ओयूआई डीएमआरसी फ्री वाई-फाई' नाम की सुविधा एयरपोर्ट एक्सप्रेस लाइन के सभी स्टेशनों पर उपलब्ध होगी।
धीरे-धीरे इसे अपने सभी मेट्रो स्टेशनों पर इस प्रकार की सुविधा मुहैया करना डीएमआरसी का लक्ष्य है।
इस फ्री वाई-फाई सुविधा के चलते यात्री स्टेशन परिसर के अंदर स्टैंडर्ड इंटरनेट एप्लीकेशन्स का प्रयोग कर सकेंगे।


