दिल्ली मेट्रो ने खूब छकाया
राजधानी में आज फिर लाइन नंबर तीन पर सिग्नल संबंधी समस्या आने के बाद करीबन डेढ़ घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा

नई दिल्ली। राजधानी में आज फिर लाइन नंबर तीन पर सिग्नल संबंधी समस्या आने के बाद करीबन डेढ़ घंटे तक रेल परिचालन बाधित रहा। करोलबाग से नोएडा वैशाली की अेार जाने वाली लाइन पर करीबन 2.40 बजे समस्या आई और उसके बाद यहां परिचालन को धीमी गति से चलाया गया। जिसके बाद मेट्रो ट्रेन एक के बाद एक कतारबद्ध होती चली गईं और लाइन पर समस्याएं बढ़ गईं।
जिससे यात्रियों को भारी परेशानी हुईऔर करीबन 4.30 बजे इस समस्या से निजात मिल सका। वहीं सरिता विहार लाइन पर भी आज सुबह करीबन आठ बजे सिग्लन व इंटरलॉकिंग की समस्या आने के बाद लाइन नंबर छह पर भी यातायात प्रभावित हो गया। दरअसल इस लाइन पर मेट्रो लाइन पर संपर्क टूट गया और नियंत्रण कक्ष से भी उसका संपर्क न होने के कारण यहां मैन्युअली परिचालन किया गया।
इससे पूरी लाइन पर मेट्रेा ट्रेन एक के बाद एक कतारबद्ध हो गईं। इसके बाद तो यात्रियों की समस्याएं बढ़ गईं। यात्रियों को करीबन एक घंटे तक भारी परेशानी हुईऔर करीबन नौ बजे जाकर समस्या का निदान हो सका।


