कल आयेंगे दिल्ली एमसीडी चुनावों के नतीजे
दिल्ली के तीनों नगर निगमों के लिये वोटों की गिनती कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच कल सुबह आठ बजे शुरू होगी । राज्य चुनाव आयोग ने 35 मतगणना केन्द्र बनाये हैं ।
नयी दिल्ली। दिल्ली के तीनों नगर निगमों के लिये वोटों की गिनती कड़े सुरक्षा प्रबंधों के बीच कल सुबह आठ बजे शुरू होगी । राज्य चुनाव आयोग ने 35 मतगणना केन्द्र बनाये हैं । दक्षिणी निगम के 104 वार्डों की गिनती के लिये 13 मतगणना केन्द्र बनाये गये हैं ।
उत्तरी निगम के 103 वार्डों के मतों की गणना 16 केन्द्रों पर होगी । उत्तरी निगम के सराय पीपल थला वार्ड का चुनाव एक उम्मीदवार की मृत्यु हो जाने के कारण स्थगित कर दिया गया है । पूर्वी दिल्ली के 63 वार्डों की मतगणना के लिये छह केन्द्र बनाये गये हैं। यहां भी मौजपुर वार्ड में एक उम्मीदवार की मृत्यु हो जाने के कारण चुनाव बाद में कराया जायेगा ।
तेईस अप्रैल को हुए मतदान के बाद एग्जिट पोल के अनुमानों में भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) को भारी विजय का अनुमान व्यक्त किया गया है। श्री अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी(आप) भी पहली बार निगम चुनाव मैदान में है। पार्टी ईवीएम को लेकर पहले ही सवाल उठा रही है ।
केजरीवाल ने धमकी दी है कि यदि निगमों के नतीजे एग्जिट पोल की तर्ज पर रहे तो उनकी पार्टी आंदोलन करेगी । एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर मुख्यमंत्री निवास पर कल कार्यकर्ताओं की बैठक हुई थी ।
सूत्र बताते हैं कि इस बैठक में एग्जिट पोल के नतीजों को लेकर चर्चा हुई । इस बार 54 प्रतिशत मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया । निगमों ने कुल 272 वार्ड है । दो वार्डों पर एक-एक उम्मीदवार की मृत्यु हो जाने के कारण 270 वार्डों पर मतदान हुआ है ।
ट्वीटर पर एक वीडियो अपलोड किया गया है जिसमें श्री केजरीवाल पार्टी के सदस्यों को एग्जिट पोल के अनुमानों का जिक्र करते हुए संबोधन में यह कह रहे हैं, “अगर बुधवार को हम हारते हैं और नतीजे वैसे ही रहे जैसे कि बीती रात बताये गये हैं, तो हम ईंट से ईंट बजा देंगे ।
वीडियो में केजरीवाल यह कहते हुए भी दिखायी दिये कि आप आंदोलन की उपज है, इसलिये पार्टी अपनी जड़ों की ओर वापस लौटने में नहीं हिचकिचायेगी । हम आंदोलन से निकले हैं, हम यहां सत्ता का आनंद उठाने नहीं आये। हम आंदोलन की ओर लौटेंगे। ” वीडियों में मुख्यमंत्री ने बैठक में अपने कई विधायकों की प्रशंसा भी की है।


