Top
Begin typing your search above and press return to search.

दिल्ली : उपराज्यपाल ने उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की

 दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सोमवार को अपने आवास पर राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की स्थिति और उसके लिए उपलब्ध इंतजामों की एक उच्चस्तरीय बैठक में समीक्षा की

दिल्ली : उपराज्यपाल ने उच्चस्तरीय बैठक में कोरोना की स्थिति की समीक्षा की
X

नई दिल्ली। दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल ने सोमवार को अपने आवास पर राष्ट्रीय राजधानी में कोरोना की स्थिति और उसके लिए उपलब्ध इंतजामों की एक उच्चस्तरीय बैठक में समीक्षा की। फिलहाल, दिल्ली में कोरोना मृत्युदर 3.09 प्रतिशत है, और कोविड रोगियों की संख्या के दोगुना होने का समय 33.5 दिन है। जबकि प्रति 10 लाख पर 33,868 जांच हो रही है। बैठक में अधिकारियों ने राज्यपाल को बताया कि दिल्ली में कोविड के कुल एक लाख 823 पुष्ट मामले हैं। इनमें से 72,088 रोगी पूरी तरह से ठीक हो गए हैं, और रिकवरी दर 71.73 प्रतिशत है। कोरोना की रोकथाम और प्रसार को रोकने के लिए दिल्ली में 4 जुलाई, 2020 तक कुल 456 कनटेंनमेंट जोन बनाए गए हैं।

बैठक में उपराज्यपाल के अलावा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल, उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया, मुख्य सचिव, प्रधान सचिव (गृह), नोडल अधिकारी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

उपराज्यपाल को बताया गया कि राजधानी दिल्ली में सभी के सामूहिक प्रयासों से पिछले एक पखवाड़े में चिकित्सा के बुनियादी ढांचे में काफी सुधार हुआ है। वर्तमान में डेडिकेटिड कोविड अस्पतालों में 15,301 डेडिकेटिड कोविड बेड, 10,155 आक्सीजन सहित बेड, 1852 आई.सी.यू. बेड एवं 888 वेंटिलेटर बेड उपलब्ध हैं। दिल्ली में एंटीजन टेस्टिंग 18 जून से प्रारंभ की गई है और तबसे चार जुलाई तक कुल 1,82,022 टेस्ट किए जा चुके हैं।

इसके साथ ही एम्बुलेंस की संख्या 337 से बढ़कर 602 हो चुकी है, जिसके परिणामस्वरूप रेस्पांस टाइम 55 मिनट से घटकर 30 मिनट हो चुका है।

दिल्ली में सिरो सर्वे का काम पूरा किया जा चुका है और इसके लिए कुल 22,823 नमूने लिए गए हैं। नेशनल सेंटर फॉर डिजिज कंट्रोल (एनसीडीसी) परिणामों का विशलेषण कर रहा है, जिससे कोविड के खिलाफ प्रशासन को अपनी रणनीति के पुनर्मूल्यांकन में मदद मिलेगी।

उपराज्यपाल ने स्वास्थ्य विभाग को सलाह देते हुए कहा कि चिकित्सा कर्मियों के साथ-साथ रोगियों एवं उनके रिश्तेदारों के मनोबल एवं आत्मविश्वास को बढ़ाने के हरसंभव उपाय किए जाएं।

बैठक में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने कहा, रोगियों को उनके रिश्तेदारों से वीडियो काल द्वारा बातचीत, समय पर सूचना, वार्ड में सीसीटीवी निगरानी, खाली बेड की डिसप्ले द्वारा जानकारी हेल्पडेस्क, चौबीसों घंटे की हेल्पलाइन, रैपिट इंटीजन टेस्टिंग, वार्ड में टीवी की व्यवस्था आदि सभी कोविड अस्पतालों में उपलब्ध कराए जा रहे हैं।

उपराज्यपाल ने स्वास्थ्य विभाग को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिया कि दिल्ली में मृत्युदर को कम करने के लिए सभी आवश्यक कदम उठाए जाएं। उन्होंने सभी संबंधित अधिकारियों को सलाह दी कि सभी रोगियों की जान बचाने के लिए 'गोल्डन आवर' काफी महत्वपूर्ण होता है। इस दौरान एम्बुलेंस का इंतजाम, रोगियों को होम आइसोलेशन से अस्पताल में भर्ती करना, आईसीयू एवं ऑक्सीजन बेड की उपलब्धता सुनिश्चित करना अतिआवश्यक है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it