दिल्ली इम्पोरियम में स्थापित होगा इन्क्यूबेटर सेंटर
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को बाबा खडग़ मार्ग पर स्थित दिल्ली एम्पोरियम में पहला इन्क्यूबेटर सेंटर स्थापित करने को मंजूरी दी है

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बुधवार को बाबा खडग़ मार्ग पर स्थित दिल्ली एम्पोरियम में पहला इन्क्यूबेटर सेंटर स्थापित करने को मंजूरी दी है।
श्री सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली एम्पोरियम में इन्क्यूबेटर सेंटर को समायोजित करने के लिए पर्याप्त जगह है और ये युवा उद्यमियों को आसानी से आकर्षित करेगा। दिल्ली में इन्क्यूबेटर सेंटर स्थापित करने का विचार पिछले साल नवंबर में हैदराबाद में इनोवेशन शिखर सम्मेलन के दौरान विकसित हुआ था, जिसमें उद्योग मंत्री सत्येंद्र जैन और संबंधित विभागों के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उपमुख्यमंत्री ने भाग लिया था।
उन्होने कहा कि दिल्ली आर्थिक, सामाजिक, शैक्षणिक और तकनीकी गतिविधियों का केंद्र है और अब इनोवेशन एंड स्टार्ट अप कल्चर का एक प्रमुख केंद्र बनने के लिए इस सेंटर को स्थापित किया गया है। ये सेंटर नियमित इन्क्यूबेटरों की तुलना में काफी हद तक उद्यमियों की सहायता करेगा, जो एक समय में 40-50 स्टार्ट-अप और इनोवेटर्स पर ध्यान केंद्रित करेगा।
इनोवेशन इनक्यूबेटर किसी भी समय कम से कम 50 प्लस इनोवेटर और स्टार्टअप बनाएगा और उन्हें सभी प्रकार की सुविधाएं उपलब्ध कराएगा जो कि आवश्यक हैं जैसे पारिस्थितिकी तंत्र सदस्य ज्ञान को बढ़ानेए नेटवर्क बनाने और सहायता शुरू करने के लिए फंडिंग आदि। यह इनक्यूबेटर सेंटर उद्यमियों के साथ काम करेगा और अपने इनोवेटर और स्टार्ट अप समुदाय के प्रोफाइल को बढ़ाएगा और नौकरियों का निर्माण करेगा।


