दिल्ली : सीलिंग मामले में निगम लगाएगा सुप्रीम कोर्ट में गुहार
राजधानी में व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सीलिंग को लेकर मचे हाहाकार के बीच दिल्ली के तीनों निगम उच्चतम न्यायालय से कम से कम 6 माह तक सीलिंग की कार्रवाई रोकने की अपील करेंगे

नई दिल्ली। राजधानी में व्यापारिक प्रतिष्ठानों की सीलिंग को लेकर मचे हाहाकार के बीच दिल्ली के तीनों निगम उच्चतम न्यायालय से कम से कम 6 माह तक सीलिंग की कार्रवाई रोकने की अपील करेंगे।
तीनों निगमों की संयुक्त बैठक में विपक्ष के भारी हंगामे के बीच एक प्रस्ताव पारित किया गया, जिसमें कहा गया कि कारोबारियों को सीलिंग से राहत दिलाने के लिए उच्चतम न्यायालय में अपील दायर कर छह माह की मौहलत मांगी जायेगी। प्रस्ताव में शीर्ष न्यायालय में निगमों का पक्ष रखने के लिए अतिरिक्त महाधिवक्ता की भी सेवाएं ली जाएंगी।
विशेष रुप से सीलिंग पर चर्चा करने के लिए तीनों निगमों का यह विशेष सत्र आज सिविक सेंटर में हुआ। इसमें तीनों महापौर,तीनों नेता सदन, तीनों निगमों के पार्षद, आयुक्त और अधिकारी मौजूद थे। बैठक में दक्षिण निगम की नेता सदन शिखा राय, उत्तर के जयेन्द्र डबास और पूर्वी निगम के संतोष पाल ने सीलिंग से राहत के लिए संयुक्त प्रस्ताव रखा। विपक्ष के भारी शोर शराबे के बीच प्रस्ताव ध्वनिमत से पारित किया गया।


