कोरोना संकट के बीच दिल्ली हाईकोर्ट का आदेश- "कार में अकेले हों तो भी मास्क जरूरी"
देश में कोरोना का कहर बरकरार है

नई दिल्ली। देश में कोरोना का कहर बरकरार है। पिछले 24 घंट में देश में 1.15 लाख कोरोना के नए मामले सामने आए हैं। महाराष्ट्र में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले सामने आ रहे हैं और उसके बाद राजधानी दिल्ली में कोरोना संक्रमण तेजी से बढ़ रहा है।
दिल्ली में कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए आज बुधवार को दिल्ली हाईकोर्ट ने साफ कहा कि अगर आप कार में अकेले हों तो भी मास्क लगाना जरुरी है।
दिल्ली हाईकोर्ट ने साफ कहा कि राजधानी में कोरोना के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं और इसको देखते हुए अब अगर कोई इंसान कार में अकेले भी यात्रा कर रहा है तो उसको भी मास्क लगाना जरुरी है।
आपको बता दें कि कल यानि कि मंगलवार को ही दिल्ली सरकार ने कोरोना के बढ़ते मामलों को देखते हुए राजधानी में नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया था। जी हां सरकार ने दिल्ली में 30 अप्रैल तक के लिए रात 10 बजे से सुबह 5 बजे तक के लिए नाइट कर्फ्यू का ऐलान किया है। इस दौरान कड़ी पाबंदिया भी लगाई जाएंगी।


