स्वास्थ्य मंत्री सतेंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट आई निगेटिव, अस्पताल से छुट्टी
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद उन्हें आज अस्पताल से डिस्चार्ज किया

नई दिल्ली । दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन की कोरोना रिपोर्ट निगेटिव आई है। रिपोर्ट आने के बाद उन्हें आज अस्पताल से डिस्चार्ज किया । हालांकि 22 जून को खबर आई थी कि उन्हें प्लाज्मा थेरेपी दी जा चुकी है। जिसके बाद उनकी सेहत में सुधार आया था और बुखार भी कम हो गया था। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन 55 साल के हैं और अब उनकी सेहत में सुधार हो रहा है। तबीयत खराब होने के चलते डॉक्टर्स की निगरानी में थे।
वहीं दिल्ली सरकार के सूत्रों ने बुधवार को कहा, "पिछले कुछ दिनों में सत्येंद्र जैन के संपर्क में आए लोगों की पहचान की जा रही है और डॉक्टरों की सलाह पर उन्हें क्वारंटीन किया जाएगा।"
कुछ दिन पूर्व दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येन्द्र जैन के कोरोना संक्रमित होने के बाद उनकी हालत और बिगड़ने लगी थी। जिसके बाद उन्हें मैक्स अस्पताल में भर्ती किया गया। 16 जून को सत्येंद्र को दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया। तब उनकी जांच की गई तो रिपोर्ट निगेटिव आई, लेकिन जब दोबारा जांच की गई तो उन्हें संक्रमित घोषित किया गया था।


