Top
Begin typing your search above and press return to search.

दिल्ली सरकार करेगी कोशिश न बढ़ें राजधानी में बिजली की दरें

दिल्ली सरकार के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज दिल्ली विधानसभा में भरोसा दिलाया कि राजधानी में बिजली की दरों में वृद्धि नहीं होगी

दिल्ली सरकार करेगी कोशिश न बढ़ें राजधानी में बिजली की दरें
X

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार के ऊर्जा मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज दिल्ली विधानसभा में भरोसा दिलाया कि राजधानी में बिजली की दरों में वृद्धि नहीं होगी।

भाजपा विधायक विजेन्द्र गुप्ता के प्रश्न के जवाब में सत्येन्द्र जैन बताया कि दिल्ली विद्युत विनियामक आयोग के चेयरमैन पद पर नियुक्ति प्रक्रिया के तहत की गई थी और मामला सर्वोच्च न्यायालय में विचाराधीन है।

विजेंद्र गुप्ता ने पूरक प्रश्न से पूछा कि उच्च न्यायालय में जब सरकार हार गई है तो फिर नियुक्ति क्यों नहीं हो रही है? एक सदस्यीय आयोग से बिजली दरों की वृद्धि पर न्याय मिलने की उम्मीद नहीं है उन्होंने सरकार से इक्विटी को 10 प्रतिशत करने की मांग रखी ताकि बिजली की कीमतें कम हो जाएं।

नेता प्रतिपक्ष के सवाल पर बोले ऊर्जा मंत्री

ऊर्जा मंत्री ने कहा कि इक्विटी कम करना सरकार के अधिकार क्षेत्र में नहीं है यदि विपक्ष करवा दे तो इक्विटी को आठ प्रतिशत कर देंगे।

ऊर्जा मंत्री ने बताया कि पूर्ववर्ती सरकार द्वारा किए गए बिजली खरीद से दिल्ली को पांच रुपए से सात रुपये प्रति यूनिट खरीद रही है जबकि हमने एनटीपीसी से सस्ती बिजली, समान दर पर देने का आग्रह किया है लेकिन एनटीपीसी ने इससे इनकार कर दिया। आप विधायक श्रीदत्त शर्मा के प्रश्न पर जल मंत्री राजेंद्र पाल गौतम ने बताया कि सामाजिक कॉरपोरेट जिम्मेदारी के अंतर्गत मिली धनराशि से 25 ई प्याऊ दिल्ली में लगाई जाएंगी। विधायक अपने इलाकों में ऐसी प्याऊ विधायक निधि से करवा सकते हैं बशर्ते शहरी विभाग से अनुमति मिल जाये।

आप विधायक नरेश यादव के प्रश्न पर जल मंत्री ने कहा कि फंड आने पर कुतुबमीनार पर प्याऊ लग सकेगी। भाजपा विधायक जगदीश प्रधान ने क्षेत्र में दूषित जलापूर्ति का मुद्दा उठाते हुए कहा कि मुस्तफाबाद में लोगों को कैंसर हो रहा है। इस पर जल मंत्री ने कहा कि मेरे संज्ञान में नहीं है।

भाषा को अधिक बजट पर सिसोदिया ने कहा समाज बढ़ाता है भाषा, सरकार नहीं

सदन में आज आप विधायक वन्दना कुमारी के प्रश्न पर उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने बताया कि भोजपुरी मैथिली अकादमी को 1 करोड़ 70 लाख की राशि का बजट दिया गया है। इस पर विधायको ने कहा कि भोजपुरी बोलने वालों की तादाद 50 लाख से अधिक है इसलिए इसका फंड भी बढ़ाया जाए।

भाषा मंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि भाषा किसी सरकार की सहायता से नहीं समाज के दम पर बढ़ती है।

श्री सिसोदिया ने बताया कि बहुभाषी अकादमी के गठन की प्रक्रिया चल रही है। दिल्ली छावनी से विधायक सुरेंद्र सिंह कमांडो ने कहा कि उनके इलाके की झुग्गियों में बिजली कनेक्शन नहीं है। प्रश्नकाल में बदरपुर के विधायक एनडी शर्मा ने कहा कि उनके इलाके में पेयजल संकट है और लोग रात दो बजे घर आ जाते हैं मेरे बच्चे कहते हैं ये कहां फंसा दिया। इस पर जल मंत्री ने पानी की कमी का उल्लेख करते हुए कहा जैसे ही पानी आएगा स्थिति में सुधार होगा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it