दिल्ली सरकार हिंसक घटनाओं को रोकने के लिए वकीलों की मदद करेगी : केजरीवाल
हाल की एक घटना से दिल्ली में वकील अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग कर रहे हैं

नई दिल्ली। हाल की एक घटना से दिल्ली में वकील अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं और एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग कर रहे हैं, इसको लेकर दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने उनको मदद का आश्वासन दिया है।
दिल्ली के अंदर वकीलों के खिलाफ आए दिन हो रही हिंसक घटनाओं को लेकर सारे वकील बेहद चिंतित हैं। इस मसले को लेकर शनिवार को दिल्ली के सभी जिला न्यायालय बार एसोसिएशन की समन्वय समिति के प्रतिनिधियों ने सीएम अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की और कहा कि दिल्ली सरकार लगातार वकीलों के लिए अच्छा काम कर रही है।
उन्होंने वकीलों पर हो रहे हमले के मसले पर भी सीएम अरविंद केजरीवाल से सहयोग मांगा। साथ ही बीते 1 अप्रैल को दिल्ली में वकील वीरेंद्र कुमार नरवाल की दिन-दहाड़े हत्या समेत मारपीट की विभिन्न घटनाओं का जिक्र करते हुए दिल्ली एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लाने की मांग की।
इस दौरान सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हाल की एक घटना से दिल्ली में वकील साथी अपनी सुरक्षा को लेकर बेहद चिंतित हैं और एक एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट की मांग कर रहे हैं। मेरा वादा है कि दिल्ली सरकार के अधिकार क्षेत्र में जो भी है, वह हर संभव मदद सभी वकीलों के लिए करेंगे।


