Top
Begin typing your search above and press return to search.

पानी के मसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी दिल्ली सरकार : आतिशी

दिल्ली की ऐसी कंस्ट्रक्शन साइट तुरंत सील की जाएगी, जहां निर्माण कार्य में पेयजल का उपयोग हो रहा है

पानी के मसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जाएगी दिल्ली सरकार : आतिशी
X

नई दिल्ली। दिल्ली की ऐसी कंस्ट्रक्शन साइट तुरंत सील की जाएगी, जहां निर्माण कार्य में पेयजल का उपयोग हो रहा है। इसके लिए जल बोर्ड 200 इंफोर्समेंट टीम बना रहा है।

यह टीम पानी की बर्बादी रोकने के अलावा चेक करेगी कि कहीं बोरवेल खराब या जाम न हो। इन टीमों का नेतृत्व करने के लिए एक आईएएस अधिकारी की नियुक्ति की जा रही है। इसके साथ ही दिल्ली में वाटर टैंकर्स का सेंट्रल वाॅर रूम भी बनाया जा रहा है।

दिल्ली की जल मंत्री आतिशी ने गुरुवार को बताया कि दिल्ली सरकार पानी के मसले को लेकर सुप्रीम कोर्ट जा रही है। सुप्रीम कोर्ट में यह गुहार लगाई जाएगी कि हरियाणा और यूपी के कुछ हिस्से दिल्ली को उसके हिस्से का पानी जारी करें। दिल्ली में पानी की किल्लत का मुख्य कारण हरियाणा द्वारा यमुना में पानी नहीं छोड़ा जाना है। दिल्ली सरकार इस संबंध में हरियाणा और केंद्र सरकार को पत्र लिख चुकी है। लेकिन, कोई नतीजा नहीं निकलने के बाद अब सुप्रीम कोर्ट में अपील की जा रही है।

आतिशी के मुताबिक दिल्ली जल बोर्ड में वाटर टैंकर का वाॅर रूम स्थापित किया जा रहा है। इसके लिए 1916 नंबर जारी किया गया है। एक वरिष्ठ आईएएस अधिकारी की देखरेख में यह रूम काम करेगा। जिन इलाकों में पानी की किल्लत है, वहां के लोग 1916 पर कॉल कर सकते हैं। 5 जून के बाद दिल्ली के 11 अलग-अलग जोन में एक एडीएम और एसडीएम की टीम पानी की समस्या से राहत दिलाने के लिए तैनात की जाएगी।

दूसरी तरफ दिल्ली में पेयजल संकट पर भाजपा महिला मोर्चा ने अतिशी के आवास के बाहर हाथों में मटका लेकर विरोध प्रदर्शन किया। मटका फोड़ विरोध प्रदर्शन में शामिल भाजपा नेता ऋचा पांडेय मिश्रा ने कहा कि दिल्ली के अंदर आज महिलाएं 52 डिग्री में घर से बाहर निकलने को मजबूर हैं। दिल्ली सरकार को सोचना चाहिए कि उन्होंने इस गर्मी में पानी को लेकर क्या व्यवस्था की है। एक तरफ आतिशी राजनीतिक पर्यटन में व्यस्त हैं और दूसरी ओर अरविंद केजरीवाल बेल और चुनाव प्रचार में व्यस्त हैं। अरविंद केजरीवाल ने दिल्ली की जनता से मुफ्त साफ पानी का वायदा किया था। आज साफ पानी तो छोड़िए पानी भी समयानुसार नहीं दे पा रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हमेशा से अपनी कमियों को दूसरे पर थोपने वाले केजरीवाल और उनके मंत्री फिर से हरियाणा को दोषी ठहरा रहे हैं। लेकिन, हरियाणा सरकार समझौते से ज्यादा पानी दिल्ली को दे रही है।

भाजपा नेता प्रवीण शंकर कपूर ने कहा कि केजरीवाल सरकार दिल्ली के अंदर सियासी फायदे के लिए पानी संकट की सच्चाई छिपा रही है। हरियाणा सरकार पानी दे रही है, उसे स्टोर करने की जगह अधिकतर पानी आम आदमी पार्टी की सरकार के भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रहा है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it