Begin typing your search above and press return to search.
CWG 2018 :टेबल टेनिस मनिका बत्रा को दिल्ली सरकार 14 लाख रुपये देगी
दिल्ली सरकार आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला टेबल खिलाड़ी मानिका बत्रा को 14 लाख रुपये का पुरस्कार देगी

नई दिल्ली। दिल्ली सरकार आस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में जारी 21वें राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली महिला टेबल खिलाड़ी मानिका बत्रा को 14 लाख रुपये का पुरस्कार देगी। दिल्ली के उप-मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मंगलवार को इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने सदन को बताया कि राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण पदक जीतने वाली मानिका बत्रा को 14 लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा वहीं इन खेलों में रजत पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को 10 लाख तथा कांस्य पदक जीतने वाले खिलाड़ियों को छह लाख रुपये का ईनाम दिया जाएगा।
यह ईनाम सरकार की दो साल पहले द्वारा बनाई गई रणनीति का हिस्सा है।
सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली की रहने वाली मानिका अलग से 16 लाख रुपये की आर्थिक मदद की हकदार हैं। उन्हें यह पुरस्कार इस साल आम आदमी पार्टी की सरकार द्वारा लाई गई योजना के तहत मिलेगा।
Next Story


