आयुष्मान योजना से जुड़कर लोगों को राहत दे दिल्ली सरकार : केंद्र सरकार
केंद्र सरकार ने कहा है कि देश में सस्ती दर पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने वाली सबसे महत्वकांक्षी आयुष्मान भारत योजना से 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लोगों को लाभ मिल रहा

नयी दिल्ली । केंद्र सरकार ने कहा है कि देश में सस्ती दर पर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने वाली सबसे महत्वकांक्षी आयुष्मान भारत योजना से 33 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों के लोगों को लाभ मिल रहा है लेकिन दिल्ली सरकार ने इसे अब तक लागू नहीं किया है इसलिए इस योजना से जुड़कर वह राष्ट्रीय राजधानी के लोगों को जल्द से राहत प्रदान करे।
स्वास्थ्य और परिवार कल्याण राज्य मंत्री अश्विनी कुमार ने लोकसभा में एक पूरक प्रश्न के जवाब में आज यह जानकारी दी। उन्होंने कहा कि दिल्ली के 17 अस्पतालों को योजना के तहत सूचीबद्ध किया गया है लेकिन दिल्ली सरकार अभी तक इस योजना से नहीं जुड़ी है जिससे यहां के नागरिकों को इसका लाभ नहीं मिल पा रहा है जबकि अन्य राज्यों से दिल्ली आने वाले लोग इस योजना का फायदा उठा रहे हैं।
उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना के तहत लोगों को बड़े स्तर पर स्वास्थ्य लाभ मिल रहा है और अब तक दस करोड़ परिवारों में से तीन करोड परिवारों तक प्रधानमंत्री जन आरोग्य योजना का कार्ड उपलब्ध कराया गया गया है। इस योजना के तहत हर स्वास्थ्य केंद्र पर लोगों को सुविधा मिले इसलिए 2022 तक इस योजना के तहत डेढ़ लाख प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों को वेलनेस सेंटर में परिवर्तित करने का लक्ष्य रखा गया है।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि बिहार में चमकी बुखार को नियंत्रित करने के लिए दिनरात डाक्टरों की टीम काम कर रही है और वह खुद वहां इसकी निगरानी में जुटे हैं। उन्होंने कहा कि केरल में फ्लू फैला था और उसे 15 दिन में नियंत्रित कर दिया गया था। इसी तरह से अब बिहार के मुजफ्फरपुर में फैले संक्रामक रोग को नियंत्रति करने के लिए दिन रात काम चल रहा है।


