दिल्ली सरकार ने बिजली बिलों में लगाया पेंशन सरचार्ज, 100 करोड़ का पड़ेगा जनता पर बोझ
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि कर्मचारी या किसी भी अन्य पेंशन के लिए जनता पर इस तरह का सरचार्ज निजी कम्पनियों से लगवाने वाला दिल्ली संभवता पहला राज्य बन गया है

नई दिल्ली। बिजली उपभोक्ताओं पर पेंशन सरचार्ज के जरिए सौ करोड़ रूपए जुटाने का आरोप लगाते हुए प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने आज दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सरकार पर हमला बोलते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार अब खुल कर जनता को परेशान कर अपनी राजनीतिक हताशाओं का बदला ले रही है और इसका ताजा उदाहरण है बिजली बिलों में पेंशन सरचार्ज लगाया जाना। श्री तिवारी ने कहा है कि बिजली उपभोक्ताओं को इस माह मिल रहे बिलों में पेंशन सरचार्ज के रूप में एक नया सरचार्ज गुपचुप लगा दिया गया है।
दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने कहा है कि कर्मचारी या किसी भी अन्य पेंशन के लिए जनता पर इस तरह का सरचार्ज निजी कम्पनियों से लगवाने वाला दिल्ली संभवता पहला राज्य बन गया है। दिल्ली के पावर डिसकॉमस में निजी कम्पनियों एवं केजरीवाल सरकार बराब.बराबर की भागीदारी हैं। श्री तिवारी ने कहा है कि बिना किसी पूर्व सूचना के लगाये इस पेंशन सरचार्ज से दिल्ली की जनता पर लगभग 100 करोड़ रूपये का अतिरिक्त भार पड़ेगा जिसकी दिल्ली भाजपा कड़ी निंदा करती है।


