टमाटर, प्याज की महंगाई के लिए दिल्ली सरकार जिम्मेदार
दिल्ली में सब्जियों के बढ़ते दामों पर भारतीय जनता पार्टी ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि यह दिल्ली सरकार की लापरवाही का नतीजा है

नई दिल्ली। दिल्ली में सब्जियों के बढ़ते दामों पर भारतीय जनता पार्टी ने गहरी चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि यह दिल्ली सरकार की लापरवाही का नतीजा है। प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि दिल्ली में सर्दियों में प्याज एवं टमाटर दक्षिण के राज्यों से आता है और इस वर्ष उन राज्यों में भारी वर्षा में फसल नष्ट हुई है।इसके बावजूद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल सरकार के तहत आने वाले आपूर्ति विभाग ने दिल्ली में प्याज एवं टमाटर की आपूर्ति के लिए कोई व्यवस्था नहीं की।
उन्होंने सीधे आरोप लगाया कि इसी वजह से दिल्ली में टमाटर 60 से 80 रूपये प्रति किलो एवं प्याज 40 से 50 रूपये प्रति किलो बिक रहा है। जबकि मटर 100 से 125 रूपये प्रति किलो और फूल गोभी 40 से 60 रूपये प्रति किलो बिक रही है। उन्होंने कहा कि पिछले दिनों केजरीवाल सरकार पर प्याज की आपूर्ति में धांधली के आरोप लगे और इस वर्ष पुन: सरकार द्वारा जानकारी के बावजूद व्यवस्था न करना दर्शाता है कि सरकार या तो चिंतित नहीं है या फिर संबंधित कमेटी की पूर्ववर्ती धांधलियां पुन: चल रही हैं।
मनोज तिवारी ने इस बाबत दिल्ली के उपराज्यपाल अनिल बैजल को पत्र लिखकर निवेदन किया है कि वह खाद्य एवं आपूर्ति विभाग के वरिष्ठ अधिकारियों की बैठक बुलायें और दिल्ली में प्याज एवं टमाटर की आपूर्ति सही दामों पर सुनिश्चित करने के साथ ही मौसमी सब्जियों की उपलब्धता एवं दामों पर भी नजर रखने का आदेश जारी करें। उन्होंने पत्र में खाद्य एवं आपूर्ति विभाग यह सुनिश्चित करे कि सब्जियों विशेषकर प्याज की जमाखोरी न हो।


