रामलीलाओं के लिए मुफ्त बिजली उपलब्ध करवाए दिल्ली सरकार - भाजपा
दिल्ली की रामलीलाओं को मुफ्त बिजली देने की मांग करते हुए दिल्ली सरकार से कहा है कि देश की धार्मिक परम्पराओं से जुड़ी रामलीला कमेटियों को मुफ्त में बिजली उपलब्ध कराई जानी चाहिए

नई दिल्ली। दिल्ली की रामलीलाओं को मुफ्त बिजली देने की मांग करते हुए दिल्ली सरकार से कहा है कि देश की धार्मिक परम्पराओं से जुड़ी रामलीला कमेटियों को मुफ्त में बिजली उपलब्ध कराई जानी चाहिए। भाजपा नेता राजीव बब्बर ने कहा कि जैसे कांवड़ सेवा, छठ पूजा की व्यवस्थाओं के लिए बजट में अलग से प्रावधान करती है उसी तरह रामलीला आयोजन पर आने वाले खर्च को सरकार बहन करें और रामलीलाओं का आयोजन करने वाली कमेटियों को आयोजन में आवश्यक सुविधा प्रदान करने का इंतजाम करे।
राजीव बब्बर ने कहा कि दिल्ली में रहने वाले लाखों लोगों की आस्था रामलीलाओं से जुड़ी है। उन्होंने कहा नियमित रूप से हर वर्ष होने वाले इस आयोजन मे भावनाओं के साथ.साथ सांस्कृतिक परंपरा भी समाहित है।लोकतांत्रिक ढंग से चुनी गई हर सरकार का कर्तव्य है कि वह राज्य के मतदाताओं की भावनाओं का आदर करें और उनके सामाजिक जीवन की जरूरतों के अनुसार कार्य करें। श्री बब्बर ने मांग की कि सरकार द्वारा गठित संबंधित कमेटी पूरे मामले पर विचार कर योजना बनाये और समय से पहले सारी व्यवस्थायें पूरी करें ताकि रामलीला कमेटियों को आयोजन करने में कठिनाई न हो।


