दिल्ली सरकार का ई-बजट पेश, महिलाओं से लेकर स्वास्थ्य सुविधाओं के लिए हुआ ऐलान
आज मंगलवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया वित्त वर्ष 2021-22 के लिए विधान सभा में दिल्ली का बजट पेश किया
नई दिल्ली। आज मंगलवार को दिल्ली के उपमुख्यमंत्री और वित्तमंत्री मनीष सिसोदिया वित्त वर्ष 2021-22 के लिए विधान सभा में दिल्ली का बजट पेश किया।
दिल्ली विधानसभा में उपमुख्यमंत्री एवं वित्त मंत्री श्रीQ@msisodia जी वित्त वर्ष 2021-22 के लिए दिल्ली का बजट पेश कर रहे हैं | LIVE https://t.co/HCP1ZKYrSe
— AAP (@AamAadmiParty) March 9, 2021
दिल्ली सरकार की तरफ से पेश किए गए इस ई-बजट में सरकारी असिपताल में फ्री कोरोना के टीके का ऐलान किया है। आप सरकार का ये बजट देशभक्ति बजट कहा जा रहा है।
जी हां आज मनीष सिसोदिया ने बजट पेश करने से पहले कहा मैं आज़ादी के 75वें वर्ष में सदन में इस बजट को स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करते हुए इसे "देशभक्ति बजट" के रूप में नामांकित करता हूँ। आज़ादी के वीर शहीदों के सपनो को आगे बढ़ाना सरकार का लक्ष्य है, दिल्ली सरकार 75 हफ्ते 'देशभक्ति महोत्सव' मनाएगी। पूरी दिल्ली को तिरंगे से सजाया जाएगा Flag of India आज़ादी के 75 साल में पूरी दिल्ली में 500 स्थानों पर शानदार लहराते हुए तिरंगे स्थापित करेगी केजरीवाल सरकार।
सिसोदिया ने कहा केजरीवाल सरकार और देश का हर व्यक्ति बाबा साहब को याद करते हुए यही कहता है - "रुतबा मेरे सिर को तेरे संविधान से मिला है, ये सम्मान भी मुझे तेरे संविधान से मिला है। औरों को जो मिला है वो मुकद्दर से मिला होगा, हमें तो मुकद्दर भी तेरे संविधान से मिला है।
बजट में दिल्ली सरकार ने आज़ादी की सौंवी वर्षगांठ पर 2048 में 39वें ओलंपिक खेल की मेजबानी करने का लक्ष्य बनाया है। कम से कम 10 खेल क्षेत्रो में अंतर्राष्ट्रीय मेडल विजेता तैयार करने का लक्ष्य होगा।
दिल्ली सरकार देश की पहली टीचर्स यूनिवर्सिटी खोलेगी, जहां देश और दुनिया के लिए बेहतरीन शिक्षक तैयार किए जायेंगे। सरकार नया एजुकेशन बोर्ड बनाएगी, 100 स्कूल ऑफ एक्सीलेंस खोलने के साथ दुनिया का पहला 'वर्चुअल दिल्ली मॉडल' स्कूल स्थापित करेगी। दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था में और सुधार के लिए सरकार अब क्वालिटी एजुकेशन पर ध्यान देगी।
कोरोना को अवसर बनाते हुए दिल्ली सरकार ने वर्चुअल स्कूल की भी बात की। सिसोदिया ने कहा कोरोनाकाल से सीख लेकर दिल्ली में पहला वर्चुअल स्कूल खोला जाएगा। इस स्कूल में चहारदीवारी नहीं होगी, इसमें देश के किसी भी स्थान पर रहने वाले बच्चे, जो दिल्ली की शिक्षा व्यवस्था के तहत पढ़ना चाहते हैं, शिक्षा ले सकेंगे। यह अपनी तरह का दुनिया में पहला वर्चुअल स्कूल हो।
महिलाओं के लिए स्पेशल पिटारा खोलते हुए सिसोदिया ने कहा अगले साल से दिल्ली में महिलाओं के लिए विशेष महिला मोहल्ला क्लीनिक शुरू किया जाएगा. वित्त मंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार की मोहल्ला क्लीनिक की सफलता को देखते हुए सरकार यह नई पहल करने जा रही है. अब दिल्ली सरकार यह जिम्मेदारी निभाएगी कि राजधानी में रहने वाली हर महिला को स्वास्थ्य सुविधा मिले।
Good News for all Women of Delhi!
— AAP (@AamAadmiParty) March 9, 2021
Kejriwal Govt launches "Mahila Mohalla Clinics" to ensure every woman has access to a woman-only clinic in her neighborhood.#DelhiBudget2021 pic.twitter.com/6wy74gCGfq
इसके साथ ही 'जहां झुग्गी वहीं मकान' योजना पर 5328 करोड़ रुपये खर्च करेगी केजरीवाल सरकार।


