दिल्ली-दुर्गापुर की सीधी उड़ान सेवा फिर शुरू
एयर इंडिया ने रविवार को करीब दो साल के अंतराल के बाद पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर व दिल्ली के बीच सीधी उड़ान सेवा फिर शुरू की

कोलकाता। एयर इंडिया ने रविवार को करीब दो साल के अंतराल के बाद पश्चिम बंगाल के दुर्गापुर व दिल्ली के बीच सीधी उड़ान सेवा फिर शुरू की। उड़ान दिल्ली से दुर्गापुर के अंदल हवाईअड्डे पर रविवार सुबह पहुंची और बाद में यह राष्ट्रीय राजधानी को लौटी। विमान में सभी सीटें भरी थीं।
अधिकारी ने कहा, "उड़ान अंदल हवाईअड्डे पर सुबह 7 बजे पहुंची। वापसी की उड़ान एआई-756 122 सीटों वाले एयरबस ए319 विमान ने दुर्गापुर से सुबह 8.25 बजे उड़ान भरी।"
एयर इंडिया ने पहली बार दुर्गापुर के लिए अपनी सेवाएं मई 2015 में शुरू की, लेकिन इसे जून 2016 में वापस ले लिया गया।
एयरलाइन प्राधिकरण ने कहा कि वर्तमान में उड़ानों का परिचालन एक हफ्ते में चार दिन चलेंगी।
केंद्रीय मंत्री व भाजपा नेता बाबुल सुप्रियो ने इस शुरुआत की सराहना की। वह भी विमान में सवार थे। उन्होंने कहा कि टिकट की मांग एयरलाइन व साथ ही साथ हवाईअड्डे के लिए अच्छी खबर है।


