दिल्ली के पास कोरोना वैक्सीन नहीं: सत्येंद्र जैन
दिल्ली के पास कोरोना वैक्सीन नहीं है

नई दिल्ली। दिल्ली के पास कोरोना वैक्सीन नहीं है। सरकार ने वैक्सीन निर्माता कंपनी से वैक्सीन मांगी है। कंपनी द्वारा वैक्सीन उपलब्ध कराने के बाद ही दिल्ली में व्यापक स्तर पर वैक्सीनेशन किया जा सकेगा। दिल्ली सरकार के मुताबिक वैक्सीनेशन की तैयारियां की जा चुकी हैं लेकिन अभी हमारे पास वैक्सीन नहीं है।
सत्येंद्र जैन ने कहा दिल्ली में कल कोरोना के 25,986 पॉजिटिव मामले आए थे। पॉजिटिविटी दर 31.76% थी। पिछले 10-12 दिन से 20,000 से ज्यादा मामले आ रहे हैं। 4 दिन पहले पॉजिटिविटी दर 35% पर गई थी जो थोड़ा कम हुई है।
1 मई से 18 साल से अधिक उम्र के लोगों के वैक्सीनेशन के सवाल पर दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने कहा कि यहां अभी वैक्सीन नहीं है। वैक्सीन के लिए कंपनी से निवेदन किया गया है। जैसे ही वैक्सीन आ जाएगी बताया जाएगा।
आपको बता दें कि राजधानी दिल्ली में कोरोना से हाहाकार मचा हुआ है। यहां अभी 3 मई तक लॉकडाउन लगाया गया है।


