दिल्ली : जिम खोले जाने पर हो सकता है निर्णय
जिम एसोसिएशन के सदस्यों ने दिल्ली में जिम खोलने के लिए दिल्ली सरकार से अनुरोध किया है

नई दिल्ली। जिम एसोसिएशन के सदस्यों ने दिल्ली में जिम खोलने के लिए दिल्ली सरकार से अनुरोध किया है। दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन ने जिम एसोसिएशन के सदस्यों को आश्वासन दिया कि दिल्ली सरकार कोरोना वायरस के प्रसार को रोकने के लिए एहतियाती कदम उठाने के साथ, दिल्ली में सभी प्रकार की गतिविधियों को फिर से शुरू करने की पूरी कोशिश कर रही है। दिल्ली के विद्युत मंत्री सत्येंद्र जैन से शुक्रवार को जिम एसोसिएशन के सदस्यों के अलावा होटल, गेस्ट हाउस और औद्योगिक क्षेत्रों के एसोसिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने भी मुलाकात की।
गत 6 सितंबर को दिल्ली विद्युत नियामक आयोग ने फिक्स्ड बिजली के चार्ज में 50 प्रतिशत की कटौती की घोषणा की थी। इस छूट के चलते सरकार पर करीब 150 करोड़ रुपए का अतिरिक्त बोझ पड़ रहा है। इस छूट से दिल्ली के करीब 44,000 औद्योगिक उपभोक्ताओं और लगभग 10 लाख गैर-घरेलू व वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को लाभ होगा।
एसोसिएशन के प्रतिनिधियों ने दिल्ली के औद्योगिक व वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश पर बिजली के निर्धारित शुल्क में 50 प्रतिशत की छूट देने के लिए दिल्ली सरकार और मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए आभार जताया।
दिल्ली की औद्योगिक एसोसिएशन ने बिजली के निर्धारित शुल्क में राहत प्रदान करने पर विचार करने के लिए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से अनुरोध किया था। जिसके बाद मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने फिक्स्ड चार्ज में 50 फीसदी की कटौती का आदेश दिया है।
विभिन्न होटल एसोसिएशनों की मांगों को ध्यान में रखते हुए मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आदेश पर दिल्ली सरकार ने अप्रैल 2020 और मई 2020 से संबंधित विद्युत खपत के लिए पात्र औद्योगिक और वाणिज्यिक उपभोक्ताओं के बिजली बिलों के फिक्स्ड चार्ज को 50 प्रतिशत तक कम कर दिया है। विद्युत मंत्री सतेंद्र जैन से विभिन्न एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने लॉकडाउन अवधि के दौरान उनके कामकाज पर प्रतिबंध लगने के बाद उत्पन्न कठिनाइयों को भी साझा किया।
'आप' के ट्रेड इंडस्ट्री विंग के संयोजक बृजेश गोयल ने कहा, "बिजली और इंडस्ट्री मंत्री सत्येंद्र जैन के साथ मुलाकात के दौरान विभिन्न औद्योगिक और व्यावसायिक संगठन के पदाधिकारियों ने लॉकडाउन के दौरान काम बंद रहने के कारण सामने आ रही समस्या के बारे में भी बताया।"


