दिल्ली : कोरोना संक्रमित सिपाही की सुध लेने पहुंचे डीसीपी, अस्पताल निदेशक से मिले
चार दिन से चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेदिक चरक संस्थान में भर्ती और अस्पताल की बदहाली से बेहाल होकर चीख-चिल्ला रहे सिपाही की सुध लेने चार दिन बाद द्वारका जिले के डीसीपी पहुंचे

नई दिल्ली। चार दिन से चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेदिक चरक संस्थान में भर्ती और अस्पताल की बदहाली से बेहाल होकर चीख-चिल्ला रहे सिपाही की सुध लेने चार दिन बाद द्वारका जिले के डीसीपी पहुंचे। पीड़ित सिपाही तिलक नगर थाने की चौकी तिलक विहार में तैनात है। मंगलवार को सिपाही ने खुद पर अस्पताल में ढाए जा रहे जुल्म के बारे में वीडियो वायरल करके मीडिया को सूचना दी। कोरोना पॉजिटिव इस सिपाही का कहना था कि वह जबसे इस अस्पताल में आया है, उसके परिवार में किसी का भी कोरोना टेस्ट कराने के लिए सैंपल नहीं लिए गए हैं। उल्टे परिवार वालों से कहा जा रहा है कि जिस-जिस को टेस्ट कराना है, वह 4500 रुपये देकर अपना टेस्ट करा ले।
अस्पताल में भर्ती रहते हुए ही भेजे वीडियो में सिपाही ने यह भी कहा था कि उसे दवाइयां और गरम पानी तक मुहैया नहीं कराए जा रहे हैं। हालांकि वीडियो वायरल होते ही संस्थान प्रबंधन ने भी कथित रूप से मीडिया को एक ऐसा वीडियो दे दिया था, जिसमें कुछ महिला मरीजों से उनके बयान दिलवाए गए थे। वीडियो में सभी महिलाएं एक-सी भाषा बोलती नजर आईं। सबने कहा कि उन्हें सब कुछ मिल रहा है।
अस्पताल से बाहर आए इस वीडियो को देखने से साफ जाहिर हो रहा था कि इसे सिपाही के आरोपों से हुए डैमेज कंट्रोल के बदले में जारी किया गया था। सिपाही के वीडियो के काउंटर पार्ट के रूप में देखे जा रहे वीडियो में कहीं भी उस सिपाही से बात नहीं की गई है, जिसने गंभीर अनियमितताओं के आरोप संस्थान पर मढ़े थे।
मंगलवार को दिनभर सिपाही के वीडियो पर हुए तमाशे के बाद देर रात दिल्ली पुलिस प्रवक्ता ने बताया, "चौधरी ब्रह्म प्रकाश आयुर्वेदिक चरक संस्थान में जहां हमारा कोरोना पॉजिटिव सिपाही दाखिल है, डीसीपी वहां गए थे। उन्होंने सभी मुद्दों पर संस्थान के निदेशक से बात की।"


