दिल्ली : कांग्रेस उम्मीदवार जे.पी. अग्रवाल का 'घर-घर दस्तक अभियान'
दिल्ली में आगामी 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव 2019 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है

नई दिल्ली। दिल्ली में आगामी 12 मई को होने वाले लोकसभा चुनाव 2019 का काउंटडाउन शुरू हो चुका है। चांदनी चौक लोकसभा सीट से कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार जय प्रकाश अग्रवाल ने अपने दूसरे चरण के चुनाव प्रचार की शुरुआत कर दी है। चार बार सांसद और पूर्व डीपीसीसी प्रमुख रहे अग्रवाल ने 2009 के लोकसभा चुनाव में भाजपा उम्मीदवार को 2 लाख से अधिक मतों के अंतर से हराया था।
उन्होंने बुधवार को पदयात्रा और 'घर-घर दस्तक अभियान' के तहत अपने समर्थकों से मिलने और निर्वाचन क्षेत्र की समस्याओं को सुनने का काम किया। पार्टी समर्थकों के विशाल काफिले ने कांग्रेस प्रत्याशी का पुरजोर स्वागत किया और माल्यार्पण भी किया।
अग्रवाल ने कई छोटे और बड़े व्यापारियों, अल्पसंख्यकों, सीमांत वर्गो और आदि सहित समाज के विभिन्न वर्गो से समर्थन स्वीकार किया।
जेपी अग्रवाल ने कहा, "दिल्ली और चांदनी चौक के व्यापारियों को सीलिंग, जीएसटी और नोटबंदी के कारण बहुत नुकसान हुआ है। हजारों छोटे व्यापारियों को अपने व्यवसाय बंद करने के लिए मजबूर किया गया और हजारों लोगों से नौकरियां छीन ली गयीं। आर्थिक अस्थिरत्ता के झटकों को अब महसूस किया जा सकता है। इसने छोटे और मध्यम वर्ग के व्यापारियों को नुकसान पहुंचाया है। यह अपूरणीय क्षति है।"
जे पी अग्रवाल ने जोर देकर कहा कि कांग्रेस शासन ने 2007 में सीलिंग विरोधी कानून लागू किया, जिससे दिल्ली में लाखों व्यापारियों और दुकानदारों को राहत मिली थी।
अग्रवाल ने कहा कि वह चांदनी चौक में जन्मे और पले-बढ़े हैं और दशकों से अपने निर्वाचन क्षेत्र के कल्याण के लिए काम कर रहे हैं। 'चांदनी चौक और उसके लोग मेरे परिवार की तरह हैं।'
उन्होंने आम आदमी पार्टी के शीर्ष नेतृत्व पर अहंकारी और अवसरवादी होने का भी आरोप लगाया।


