दिल्ली हरियाणा का मुकाबला नहीं कर सकता : खट्टर
हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल का नाम लिये बिना शनिवार को कहा कि विकास में दिल्ली हरियाणा का मुकाबला नहीं कर सकता है

नई दिल्ली। हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने आम आदमी पार्टी के नेता अरविंद केजरीवाल का नाम लिये बिना शनिवार को कहा कि विकास में दिल्ली हरियाणा का मुकाबला नहीं कर सकता है।
श्री खट्टर ने अपनी सरकार की चार साल की उपलब्धियों की जानकारी देने के लिए यहां हरियाणा भवन में संवाददाता सम्मेलन में एक प्रश्न के उत्तर में कहा कि दिल्ली सरकार का मुहल्ला क्लीनिक गंदगी का केन्द्र है। यहां गाय-भैंस बैठती है और कुछ स्थानों पर तो लोग वहां अपनी गाड़ियां खड़ी करते हैं। उन्होंने पूछा कि जहां गंदगी होगी वहां स्वास्थ्य की कैसी सुरक्षा होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा कि देश में कराये गये स्वच्छता सर्वेक्षण में हरियाणा पहले स्थान पर आया है और इसके लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने उन्हें पुरस्कृत भी किया है। हरियााणा खुले में शौच से मुक्त (ओडीएफ) घोषित किया गया है और अब गांवों में भी इस पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। उन्होंने कहा कि जरूरत हुयी तो हरियाणा में ओडीएफ प्लस योजना भी शुरू की जायेगी।
उन्होंने कहा कि दिल्ली के स्कूलों की तुलना में हरियाणा के स्कूलों के परीक्षा परिणाम बेहतर हैं। उन्होंने श्री केजरीवाल का नाम लिए बिना कहा कि वह जब पंजाब में सभा करते हैं तो सतलुज-यमुना लिंक नहर पर पंजाब का हक बताते हैं और हरियाणा में आते हैं तो इस मुद्दे पर चुप हो जाते हैं।
श्री खट्टर ने फसलों के अवशेष जलाने से होने वाले प्रदूषण की चर्चा करते हुए कहा कि दिल्ली में यह समस्या बढ़ी है जबकि हरियाणा में फसलों के अवशेष जलाने के मामले में पिछले साल की तुलना में 40 प्रतिशत की कमी आयी है।


