त्यागराज स्टेडियम की घटना पर दिल्ली भाजपा अध्यक्ष ने उपराज्यपाल को लिखा पत्र
नई दिल्ली स्थित त्यागराज स्टेडियम में कुत्ते को टहलाने के मामले पर सियासत हो रही है और भाजपा आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रही है

नई दिल्ली। नई दिल्ली स्थित त्यागराज स्टेडियम में कुत्ते को टहलाने के मामले पर सियासत हो रही है और भाजपा आम आदमी पार्टी पर निशाना साध रही है। साथ ही दिल्ली इकाई के भाजपा अध्यक्ष ने उपराज्यपाल को पत्र लिखकर त्यागराज स्टेडियम की घटना पर संज्ञान लेने का आग्रह किया है। (20:53)
पत्र में कहा गया है कि, दिल्ली के स्टेडियमों की हालत बेहद खस्ता है और खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने की जगह अरविंद केजरीवाल की सरकार उन्हें हतोस्ताहित करने का काम कर रहे हैं, जिसके कारण दिल्ली में खेल का स्तर गिर रहा है। संजीव खिरवार जैसे अधिकारियों की मानसिक स्थिति की जांच होनी चाहिए और ऐसे व्यक्ति को पद पर रहने का कोई अधिकार नहीं है।
भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने कहा कि, दिल्ली सरकार के प्रमुख सचिव (राजस्व) संजीव खिरवार को अपना कुत्ता टहलाने के लिए जिस तरह से खिलाड़ियों से जबरन स्टेडियम खाली करा लिया जाता था, उससे दिल्ली सरकार के खेल के प्रति गंभीरता बाखूबी उजागर होती है। जिस स्टेडियम में खिलाड़ियों और उनके कोच को होना चाहिए था उस स्टेडियम में केजरीवाल के अधिकारी और उनके कुत्ते सैर कर रहे हैं।
उन्होंने मुख्यमंत्री से मांग की है कि, ऐसे अधिकारियों के खिलाफ एक्शन लिया जाना चाहिए जो अपने कुत्ते की सैर कराने के लिए खिलाड़ियों को स्टेडियम से निकलवाता हो, उनके खेल पर रोक लगाता हो क्योंकि यह बेहद ही शर्मनाक है।
दरअसल खिलाड़ियों और कोच ने दिल्ली के मुख्य सचिव (राजस्व) संजीव खिरवाल पर गंभीर आरोप लगाते हुए कहा कि, दिल्ली के मुख्य सचिव खिरवाल अपने कुत्ते के साथ टहलने के लिए एथलीट्स को स्टेडियम से बाहर निकलने के लिए कहा है। इस कारण उनका अभ्यास बाधित हुआ है।


