Top
Begin typing your search above and press return to search.

दिल्ली भाजपा विधायक ने 'आप' के सवालों का दिया करारा जवाब

दिल्ली बीजेपी के एक पुराने और सीनियर नेता और तीन बार से लगातार दिल्ली विश्वास नगर विधानसभा से विधायक ओमप्रकाश शर्मा ने आईएएनएस से खास बातचीत में एमसीडी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं के कटाक्ष का जवाब दिया

दिल्ली भाजपा विधायक ने आप के सवालों का दिया करारा जवाब
X

नई दिल्ली। दिल्ली बीजेपी के एक पुराने और सीनियर नेता और तीन बार से लगातार दिल्ली विश्वास नगर विधानसभा से विधायक ओमप्रकाश शर्मा ने आईएएनएस से खास बातचीत में एमसीडी चुनाव को लेकर आम आदमी पार्टी के नेताओं के कटाक्ष का जवाब दिया। आप नेता दुर्गेश पाठक ने कहा था, कि पहले एमसीडी में सदन में प्रपोजल बनते थे, स्टैंडिंग कमेटी उसे पास करती थी, जब एक बार प्रपोजल पास हो जाता था, तब उसे एमसीडी के अधिकारी लागू कर देते थे। अब नए प्रपोजल में पार्षद का सदन का और अधिकारियों का कोई मतलब नहीं है, सदन में कुछ भी पास करो जब तक एलजी उसे पास नहीं करेंगे, वह मान्य नहीं होगा। दुर्गेश पाठक ने आगे कहा कि एलजी कौन नियुक्त करता है केंद्र सरकार यानी बीजेपी।

आप नेता दुर्गेश पाठक की इस बात पर पलटवार करते हुए दिल्ली बीजेपी विधायक ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि एलजी साहब हों या दिल्ली का कोई भी प्रशासक, सभी लोग एक संवैधानिक दायरे में काम करते हैं। संविधान के द्वारा उनको जो पावर मिली होती है। उसका जनहित में इस्तेमाल करते हैं। वही दिल्ली के लेफ्टीनेंट गवर्नर कर रहे हैं।

आप नेताओं के लगातार कई दिनों से इस प्रकार के कटाक्ष कि बीजेपी ने एमसीडी में बहुत भ्रष्टाचार किया है, इस पर बीजेपी एमएलए ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि आप नेताओं की इस प्रकार की फालतू बातों का कोई अर्थ नहीं है। 3 बार से लगातार बीजेपी एमसीडी चुनाव जीत रही है। और चौथी बार भी बीजेपी प्रचंड बहुमत से जीतने जा रही है। बीजेपी मोदी जी के नेतृत्व में चुनाव की पूरी तैयारी कर रही है। चुनाव होगा, भारतीय जनता पार्टी जीतेगी और सदन में चौथी बार सदन का संचालन बीजेपी करेगी।

एमसीडी के एकीकरण के सवाल पर बीजेपी एमएलए ओम प्रकाश शर्मा ने कहा कि प्रशासनिक सुधार होते हैं। पहले कोशिश थी कि 3 टुकड़े हो जाएं, अच्छा काम होगा, वह कोशिश सफल नहीं हुई, अब सोचते हैं एकत्रीकरण में वह अलग-अलग जो खर्चे तीन जगह अलग-अलग होते थे, वह तीन ऑफिस के बदले एक में होने की वजह से प्रशासनिक खर्चा बचेगा और वह पैसा जनहित में लगेगा।

आपको बता दें ओम प्रकाश शर्मा दिल्ली बीजेपी के उन तीन विधायकों में से एक हैं जिन्होंने आम आदमी पार्टी की आंधी में भी अपनी सीट को बचाए रखा।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it