'कवियों की शाम, अयोध्या के नाम' के आयोजन में जुटी दिल्ली भाजपा
अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन से एक दिन पहले मंगलवार को भाजपा की दिल्ली इकाई की ओर से कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा

नई दिल्ली। अयोध्या में श्रीराम मंदिर के भूमि पूजन से एक दिन पहले मंगलवार को भाजपा की दिल्ली इकाई की ओर से कवि सम्मेलन का आयोजन किया जाएगा। 'कवियों की शाम, अयोध्या के नाम' के आयोजन की तैयारियां पार्टी ने शुरू कर दी हैं। भूमि पूजन के दिन घरों में जलाने के लिए भाजपा नेताओं ने मिट्टी के दीयों को भी बांटना शुरू किया है। प्रदेश अध्यक्ष आदेश कुमार गुप्ता ने सोमवार को दीया वितरण अभियान का शुभारंभ किया। उन्होंने सभी से अपील करते हुए कहा कि भूमि पूजन के दिन को पर्व की तरह मनाएं और शाम को दीप जरूर जलाएं।
दिल्ली भाजपा की ओर से चार अगस्त की शाम चार बजे आयोजित 'कवियों की शाम, अयोध्या के नाम' कार्यक्रम का प्रसारण दिल्ली भाजपा के ऑफिशियल सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर किया जाएगा। गुप्ता ने अयोध्या में श्री राम मंदिर के भूमि पूजन की पूर्व संध्या पर आयोजित इस कार्यक्रम से ऑनलाइन लोगों से जुड़ने की अपील की।
भाजपा की तरफ से पांच अगस्त को दिल्ली की 70 विधानसभाओं में एलईडी लगाकर मंदिर के भूमि पूजन समारोह का लाइव प्रसारण दिखाने की तैयारी है। इसके लिए विधानसभा क्षेत्रों में उपयुक्त स्थान भी तलाशे जा रहे हैं।


