दिल्ली भाजपा ने 'बस घोटाले' के खिलाफ फिर किया विरोध प्रदर्शन
भारतीय जनता पार्टी ने कथित डीटीसी बस घोटाले के विरोध में शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की बर्खास्तगी की मांग की

नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने कथित डीटीसी बस घोटाले के विरोध में शुक्रवार को दिल्ली सचिवालय पर जोरदार प्रदर्शन करते हुए परिवहन मंत्री कैलाश गहलोत की बर्खास्तगी की मांग की। प्रदेश भाजपा युवा मोर्चा की ओर से आयोजित इस विरोध प्रदर्शन में नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी, विधायक विजेंद्र गुप्ता आदि प्रमुख रूप से शामिल हुए। सभी कार्यकर्ता राजघाट पर एकत्र हुए और फिर वहां से केजरीवाल विरोधी नारे लगाते हुए सचिवालय तक गए। इससे पूर्व गुरुवार को पार्टी ने मुख्यमंत्री आवास के सामने विरोध-प्रदर्शन किया था। नेता प्रतिपक्ष रामवीर सिंह विधूड़ी ने कहा कि पिछले चार वर्षों में करोड़ों के बजट के बावजूद दिल्ली के लिए बस नहीं खरीदी गई। एक स्कूल, कॉलेज नहीं खोला गया। उन्होंने कहा कि बस खरीद घोटाले को विधानसभा में भी उठाया था, लेकिन सत्ता के मद में चूर आम आदमी पार्टी ने बहुमत के नीचे इसे दबाने का प्रयास किया था।
विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि बसों की तीन वर्ष की गारंटी रहती है। ऐसे में रखरखाव के लए किसी निजी कंपनी से करार करने की जरूरत क्या है? बसों की खरीद पर जितनी राशि खर्च होगी, उससे अधिक राशि उसके रखरखाव के लिए करार किया गया है। विजेंद्र गुप्ता ने कहा कि सरकार ने दिल्ली में बसों की खरीद के लिए 900 करोड़ रुपये खर्च किए, लेकिन इन बसों की गारंटी के दौरान रखरखाव पर पांच हजार करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे बड़ा कोई भ्रष्टाचार नहीं है।


