Top
Begin typing your search above and press return to search.

अंबेडकर कॉलेज में दिल्ली बेस्ट कैडेट अवार्ड 2017

दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. भीम राव अंबेडकर कॉलेज एलुमनी क्लब द्वारा एनसीसी एलुमनी क्लब ऑफ दिल्ली के सहयोग से “दिल्ली बेस्ट कैडेट अवार्ड” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया

अंबेडकर कॉलेज में दिल्ली बेस्ट कैडेट अवार्ड 2017
X

नई दिल्ली। दिल्ली विश्वविद्यालय के डॉ. भीम राव अंबेडकर कॉलेज एलुमनी क्लब द्वारा एनसीसी एलुमनी क्लब ऑफ दिल्ली के सहयोग से “दिल्ली बेस्ट कैडेट अवार्ड” प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे एनसीसी के अपर महानिदेशक मेजर जनरल जी एस तलवार ने सर्वश्रेष्ठ कैडेटों को पुरस्कृत किया।

इस प्रतियोगिता में सीनियर डिविजन में दयाल सिंह कॉलेज के जेयूओ महेश चंद प्रधान, सीनियर विंग में लक्ष्मीबाई कॉलेज की कैडेट हेमलता नेगी, जूनियर डिविजन में राहुल मॉडल स्कूल के कैडेट हेमंत कौशिक, जूनियर विंग में सचदेवा पब्लिक स्कूल की कैडेट मुस्कान महेश्वरी ने विजेता बनकर “दिल्ली बेस्ट कैडेट अवार्ड 2017” अपने नाम किया।

विजेता कैडेटों को पुरस्कार स्वरूप सीनियर कैडेटों को 5100/- रूपये प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह तो वहीं जूनियर कैडेटों को 3100/-रूपये प्रमाण पत्र और प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। इसके अलावा उप विजेता कैडेटों में अंबेडकर कॉलेज के सार्जेंट हरी शंकर यादव, शिवाजी कॉलेज की कैडेट दिव्या, सी-1 यमुना विहार स्कूल के कैडेट अरशद और चिल्ला गांव स्कूल की श्रेया को भी ट्रॉफी प्रदान की गईं। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. जी के अरोड़ा और सीनीयर कैडेट गरीमा अग्रवाल को एनसीसी महानिदेशक की ओर से भेजा गया प्रशंसा पत्र भी प्रदान किया। सामाजिक कार्यकर्ता अनमोल राणा ने इस मौके पर कैडेटों और एनसीसी अधिकारियों को स्वच्छता के प्रति शपथ दिलाई की ना वे गंदगी करेंगे और ना ही करने देंगे।

इस मौके पर के एनसीसी में दिल्ली निदेशालय के अपरमहानिदेशक मेजर जनरल जी एस तलवार ने कैडेटों को संबोधित करते हुए डीजी एनसीसी का संदेश पढ़ा और राष्ट्र निर्माण, चरित्र निर्माण और नेतृत्व क्षमता को विकसित करने पर एक प्रेरणादायक व्याख्यान भी दिया। कार्यक्रम का संचालन करते हुए एलुमनी क्लब के अध्यक्ष गिरीश निशाना ने क्लब की गतिविधियों से रू-ब-रू कराते हुए कहाकि क्लब की ओर से कॉलेज के छात्रों के लिए हर महीने एक गतिविधि का आयोजन किया जाता है, जिसका दिल्ली बेस्ट कैडेट अवार्ड एक अहम हिस्सा है।

कॉलेज प्राचार्य डॉ. जी के अरोड़ा ने एनसीसी कैडेटों के अनुशासन और एलुमनी क्लब सराहना की। अतिथि के रूप में पहुंचे एंबुलेंसमेन हिमाशूं कालिया ने कैडेटों को अन्य व्यक्तियों की भी सदैव मदद करने की बात कही।

निर्णायक मंडली में मेजर डॉ.एस के कौशिक, जीसीआई नीवा सिंह, एनसीसी एलुमनी क्लब के सचिव सीता राम, अनिल सेरवाल, सौम्य रॉय, रंजीत रावत, विकास मेहता, विजेंद्र बघेल, कर्ण कपूर और राखी गुप्ता शामिल थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it