दिल्ली ने छत्तीसगढ़ को पारी और 44 रन से हराया
दिल्ली ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर अंडर 19 कूच बिहार ट्राफी मैच में छत्तीसगढ़ को बुधवार को पारी और 44 रन हरा नाकआउट में प्रवेश की ओर मजबूत कदम बढ़ाया

नयी दिल्ली। दिल्ली ने फिरोजशाह कोटला मैदान पर अंडर 19 कूच बिहार ट्राफी मैच में छत्तीसगढ़ को आज पारी और 44 रन हरा नाकआउट में प्रवेश की ओर मजबूत कदम बढ़ाया।
छत्तीसगढ़ को पहली पारी में 174 रन पर समेटने के बाद दिल्ली ने वैभव कांडपाल 111, कप्तान अनुज रावत 99 और प्रियांश आर्या के 59 रन की बदौलत 381 रन बना पहली पारी में 207 रन की बढ़त हासिल की।
दूसरी पारी में छत्तीसगढ़ की टीम आयुष बदौनी की शानदार गेंदबाजी के आगे 163 रन पर सिमट गई। बदौनी ने 11 ओवर में 7 मेडन रखते हुए सिर्फ 11 रन दे 4 बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा। दिल्ली ने पारी और 44 रन से जीत हासिल कर नाकआउट में प्रवेश की अपनी उम्मीदों को जिंदा रखा।
दिल्ली के गेंदबाज नीरज यादव और दीपांशु यादव ने 2-2, ध्रुव दास और सौरभ डागर ने एक-एक विकेट लिया। दिल्ली को नाकआउट में प्रवेश के लिए 21 जनवरी से तमिलनाडु के खिलाफ मैच में हर हाल में जीत हासिल करनी होगी।


