दिल्ली विधानसभा चुनाव : शुरुआती रुझान में आप आगे
दिल्ली विधानसभा की 70 सीटों पर मतगणना हो रही

नई दिल्ली । दिल्ली विधानसभा (Delhi Election ) की 70 सीटों पर मतगणना हो रही है। शुरुआती रुझानों ने आम आदमी पार्टी (AAP) को अपने प्रतिद्वंद्वी भाजपा से आगे दिखाया है। पहले गिने जाने वाले डाक मतों से पता चला कि आप भाजपा से चार गुना आगे है।
सुबह 8.30 बजे आए रुझानों के अनुसार, आप 60 में से 41 सीटों पर आगे चल रही थी, जबकि 18 सीटों पर भाजपा और 1 सीट पर कांग्रेस आगे थी।
नतीजे एग्जिट पोल की उम्मीद के मुताबिक हैं, जिन्होंने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) के नेतृत्व वाली सरकार के लिए स्पष्ट बहुमत मिलने की बात कही है।
ये भी देखें : Top 10 News | Headlines, खबरें जो बनेंगी सुर्खियां | shaheen bagh, india news,delhi election #DBLIVE
आप ने दिल्ली में सभी सीटों पर चुनाव लड़ा, जबकि भाजपा (BJP) ने जेडी-यू (JDU) के साथ गठबंधन में चुनाव लड़ा और कांग्रेस (CONGRESS ) राजद के साथ गठबंधन में थी।
सभी एग्जिट पोल ने दिखाया कि दिल्ली में सत्तारूढ़ आप वापस सत्ता में होगी। जबकि कुछ एग्जिट पोल ने बताया कि भाजपा के लिए जमीन हासिल करने की संभावना है, लेकिन यह पर्याप्त नहीं होगा। भाजपा लगभग दो दशकों से सत्ता में लौटने का इंतजार कर रही है।


