दिल्ली हवाई अड्डे ने आयातित कार्गो के लिए बनाई अतिरिक्त जगह
दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने आयातित कार्गो के लिए वेयरहाउस में अतिरिक्त जगह बनाई है।

नयी दिल्ली। दिल्ली के इंदिरा गाँधी अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे ने आयातित कार्गो के लिए वेयरहाउस में अतिरिक्त जगह बनाई है।
कोरोना वायरस ‘कोविड-19’ के मद्देनजर देश में बड़ी मात्रा में चिकित्सा उपकरणों का आयात किया जा रहा है। अधिकतर आयात दिल्ली हवाई अड्डे के रास्ते ही हो रहा है। यहाँ 18 लाख टन कार्गो के सालाना हैंडलिंग की सुविधा है जिसे 23 लाख टन तक बढ़ाया जा सकता है।
हवाई अड्डे के एक अधिकारी ने बताया कि वेयरहाउस में आयातित कार्गो और निर्यात के निमित्त कार्गो रखने के लिए अलग-अलग व्यवस्था है। निर्यात होने वाले कार्गो के लिए बने क्षेत्र में खाली जगह का इस्तेमाल अब आयातित कार्गो को रखने के लिए किया जा रहा है। साथ ही कार्गो हैंडलिंग की दक्षता बढ़ाने के लिए ‘एलिवेटेड ट्रांसफर वीइकल’ का इस्तेमाल शुरू किया गया है। इससे दक्षता बढ़ने के अलावा कोरोना के संक्रमण का खतरा भी कम होगा।


