Top
Begin typing your search above and press return to search.

Delhi News : दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर बेहद खराब, एनसीआर के शहरों में हालात बेहतर

राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को लगातार तीसरे दिन वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रही

Delhi News : दिल्ली की वायु गुणवत्ता फिर बेहद खराब, एनसीआर के शहरों में हालात बेहतर
X

नई दिल्ली, 31 दिसम्बर: राष्ट्रीय राजधानी में शनिवार को लगातार तीसरे दिन वायु गुणवत्ता 'बहुत खराब' श्रेणी में रही और एक्यूआई 369 दर्ज किया गया। फोरकास्टिंग एंड रिसर्च (सफर) के विशेषज्ञों ने कहा है कि रविवार को भी हवा की गुणवत्ता 'बेहद खराब' श्रेणी में रह सकती है। शनिवार की सुबह मथुरा रोड में एक्यूआई 379 पर था। इसके बाद धीरपुर और लोधी रोड में 369, पूसा 363 और आयानगर में 354 दर्ज किया गया।

इस बीच दिल्ली के पड़ोसी नोएडा और गुरुग्राम में एक्यूआई क्रमश: 388 और 374 दर्ज किया गया।

दिल्ली में न्यूनतम तापमान 12 डिग्री सेल्सियस व अधिकतम तापमान 22 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it