Top
Begin typing your search above and press return to search.

दिल्ली : 'आप' विधायकों ने की एलजी के इस्तीफे मांग, जांच की भी मांग

दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक उपराज्यपाल की गिरफ्तारी और इस्तीफे की मांग कर रहे हैं

दिल्ली : आप विधायकों ने की एलजी के इस्तीफे मांग, जांच की भी मांग
X

नई दिल्ली। दिल्ली में आम आदमी पार्टी के विधायक उपराज्यपाल की गिरफ्तारी और इस्तीफे की मांग कर रहे हैं। दिल्ली विधानसभा में बुधवार को 'आप' विधायकों ने लगातार दूसरे दिन प्रदर्शन किया। सदन में विधायकों ने हाथों में तख्तियां लेकर लहराई और उप राज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के खिलाफ जमकर नारेबाजी की। आम आदमी पार्टी के विधायकों की मांग है कि मामले की जांच सीबीआई और ईडी के जरिए कराई जाए। जांच पूरी होने तक विनय कुमार सक्सेना इस्तीफा दें।

आम आदमी पार्टी के मुख्य प्रवक्ता सौरभ भारद्वाज ने कहा खादी ग्रामोद्योग में हुए 14 सौ करोड़ रुपए के घोटाले में तत्कालीन चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना की भूमिका की जांच क्यों नहीं हुई। उनका नाम एफआईआर में क्यों नहीं लिखा गया।

इसको लेकर दिल्ली विधानसभा में लगातार दूसरे दिन आम आदमी पार्टी के विधायकों का प्रदर्शन जारी रहा। जिसके चलते विधानसभा की कार्यवाही को कई बार स्थगित करना पड़ा। आम आदमी पार्टी के विधायक सदन में लगातार नारेबाजी करते रहे। उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना के खिलाफ सीबीआई जांच करने और उनके इस्तीफे की मांग को लेकर अड़े रहे। विधानसभा के स्थगित होने के बाद बाहर आकर भी विधानसभा परिसर में विधायकों ने प्रदर्शन किया।

इस दौरान आम आदमी पार्टी के विधायकों ने हाथों में तख्तियां लेकर लहराई और जमकर नारेबाजी की। आम आदमी पार्टी के विधायकों का कहना है कि खादी ग्रामोद्योग का चेयरमैन रहते वक्त विनय कुमार सक्सेना ने 1400 करोड़ रुपए का घोटाला किया। विधायकों का कहना है कि नोटबंदी के समय में 500 और 1000 रुपए के पुराने नोटों को नए नोटों में बदला। उनके ऊपर खादी ग्रामोद्योग के दो हेड कैशियर ने आरोप लगाए। यह सीधे तौर पर मनी लॉन्ड्रिंग का मामला है। ऐसे में इस मामले की जांच सीबीआई और ईडी के जरिए कराई जाए। उनके पुराने कार्यालय और पुराने आवास पर छापे मारे जाएं? जब तक जांच पूरी नहीं हो जाती तब तक एलजी विनय कुमार सक्सेना को संवैधानिक पद पर बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। ऐसे में वह तत्काल इस्तीफा दें।

सौरभ भारद्वाज ने कहा कि दिल्ली के उपराज्यपाल विनय कुमार सक्सेना पर सीधे आरोप लगाए गए हैं। इसके बावजूद सीबीआई ने उनकी जांच नहीं की और न ही एफआईआर में उनका नाम दर्ज किया गया। खादी ग्रामोद्योग का चेयरमैन रहते वक्त यह घोटाला किया गया। ऐसे में सीबीआई के जरिए विनय कुमार सक्सेना की भूमिका की जांच की जाए और उन्हें गिरफ्तार किया जाए।

उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी ने भाजपा के हर तथाकथित और झूठे आरोपों का जवाब दिया है। अब भाजपा जवाब दे कि दूध और दही पर जीएसटी लगाकर अपने अमीर दोस्तों का लोन क्यों माफ किया। खादी ग्रामोद्योग में हुए 14 सौ करोड़ रुपए के घोटाले में तत्कालीन चेयरमैन विनय कुमार सक्सेना की भूमिका की जांच क्यों नहीं हुई। उनका नाम एफआईआर में क्यों नहीं लिखा गया। ऐसे में आम आदमी पार्टी की मांग है कि विनय कुमार सक्सेना के ऊपर मामला दर्ज कर सीबीआई-ईडी से जांच कराई जाए। जब तक उनकी भूमिका साफ नहीं हो जाती तब तक एलजी जैसे महत्वपूर्ण संवैधानिक पद से इस्तीफा लिया जाए।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it