दिल्ली : केजरीवाल सहित 67 विधायकों ने दिया वोट, दो रहे अनुपस्थित
दिल्ली विधानसभा में आज देश के 14वें राष्ट्रपति के लिए हुए मतदान में 69 से 67 विधायकों ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया

दिल्ली विधानसभा में हुआ मतदान...
-सबसे पहले मनीष सिसोदिया ने और आखिरी वोट पंकज पुष्कर ने दिया
-कर्नल देवेंद्र सहरावत ने किया बहिष्कार, सौरभ भारद्वाज रहे गैरहाजिर
नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा में आज देश के 14वें राष्ट्रपति के लिए हुए मतदान में 69 से 67 विधायकों ने अपने अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पहले ने पहला मत दिया और उसके बाद राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार रामनाथ कोविंद के पोलिंग एजेंट व विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष विजेंद्र गुप्ता ने वोट दिया और दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल सहित सभी विधायकों ने उत्साह के साथ अपने मताधिकार का प्रयोग किया।
आम आदमी पार्टी के कर्नल देवेंद्र सहरावत ने इलाके में विकास कार्यों की अनदेखी के विरोध स्वरूप नहीं दिया वोट तो वहीं सौरभ भारद्वाज अनुपस्थित रहे।
मतदान शुरू होने के थोड़ी देर बाद ही वोट डालने पहुंचे मनीष सिसोदिया ने कहा, देश के सर्वोच्च पद के लिए वोट डालना गौरव का विषय है, कौन किसके पक्ष में लोकतांत्रिक मूल्यों को जगह देता है, यह देखने वाली बात है। मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी दिल्ली विधानसभा में वोट डाला।
हल्की बूंदाबादी के बीच छाता लिए सुरक्षाकर्मियों के साथ दिल्ली विधानसभा के कमरा नम्बर 35 में बने मतदान केंद्र पर पहुंचे केजरीवाल ने वोट देने के बाद कहा कि, सभी लोग अपनी आत्मा की आवाज पर वोट करें। बता दें कि आम आदमी पार्टी ने कांग्रेस समर्थित मीरा कुमार को समर्थन दिया है। दिल्ली विधानसभा में आप के 65 व चार विधायक भाजपा के हैं जबकि एक स्थान रिक्त है।
दिल्ली के पूर्व मंत्री व आप विधायक कपिल मिश्रा भी वोट डालने पहुंचे और मतदान के बाद उन्होंने कहा, मैंने उसके लिए वोट डाला है, जो आगामी राष्ट्रपति बनने वाले हैं। उन्होंने इशारों में बहुत कुछ कह दिया और आप की महिला विधायक अल्का लांबा ने इस मौके पर कहा कि यह उनके लिए पहला अवसर है और इसे लेकर उत्साहित हैं। श्रम मंत्री गोपाल राय ने स्वीकारते हुए कहा कि देश के आंकड़े निश्चित तौर पर एनडीए के साथ हैं, लेकिन दिल्ली के विधायक मीरा कुमार के संग हैं।
उन्होंने कहा कि लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा करनी है चूंकि दिल्ली की जनता के हितों पर काम नहीं हो रहा, इसलिए दिल्ली के विधायकों ने विपक्ष की उम्मीदवार को वोट करने का निर्णय किया है। आप विधायकों के क्रॉस वोटिंग संभावना पर वह चुप्पी साध गए और बोले अभी कुछ नहीं कहा जा सकता।
मतदान में आखिरी विधायक पंकज पुष्कर रहे और दो विधायक नहीं पहुंच सके।
गौरतलब है कि उम्मीद जताई जा रही थी कि पंकज पुष्कर, कपिल मिश्रा, कर्नल देवेंद्र सहरावत, संदीप कुमार आदि ऐसे सदस्य हैं जो क्रॉस वोटिंग कर सकते हैं अब परिणाम ही बताएंगे कि किसने किसे वोट दिया।


