Begin typing your search above and press return to search.
दिल्ली: मुंडका की 3 फैक्टरियों में लगी भीषण आग
राष्ट्रीय राजधानी के मुंडका में तीन फैक्टरियों में आज भीषण आग लग गई।

नयी दिल्ली। राष्ट्रीय राजधानी के मुंडका में तीन फैक्टरियों में आज भीषण आग लग गई। दमकल विभाग के एक अधिकारी ने कहा कि 30 से अधिक दमकल की गाड़ियां आग बुझाने में जुटी है।
#Visuals Fire broke out in a mattress godown in #Delhi's Mundka: 2 firemen sustained minor injuries, fire fighting operation underway. pic.twitter.com/ED27zomAD3
— ANI (@ANI) January 25, 2018
उन्होंने कहा कि तीन फैक्टरियों में आग लगी है जिनमें एक कबाड़ गोदाम तथा दो अन्य जूता बनाने में काम आने वाली सामग्री से जुड़े हैं।
उन्होंने कहा कि आग बुझाने का काम अभी भी जारी है। आग बुझाने के दौरान दो दमकलकर्मी मामूली रूप से झुलस गए हैं।
Next Story


