दिल्ली : दक्षिण पूर्वी जिले में बनाए गए 19 पुलिस मित्र
दक्षिण पूर्वी जिले में शनिवार को आयोजित विशेष समारोह में जिला पुलिस उपायुक्त ने 19 पुलिस मित्रों के नाम की घोषणा की

नई दिल्ली। दक्षिण पूर्वी जिले में शनिवार को आयोजित विशेष समारोह में जिला पुलिस उपायुक्त ने 19 पुलिस मित्रों के नाम की घोषणा की। साथ ही इन्हें प्रमाण-पत्र भी सौंपे गए। यह पुलिस मित्र, जिला पुलिस के साथ कंधे से कंधा मिलाकर सहयोग की भावना से काम करेंगे। जिला पुलिस उपायुक्त आर.पी.मीणा ने शनिवार रात यह जानकारी आईएएनएस को दी। डीसीपी के मुताबिक, "किस-किस पुलिस मित्र को किस थाने के साथ जुड़ना है इस बात से भी सम्मानित पुलिस मित्रों को अवगत करा दिया गया। समारोह में थानों के एसएचओ, एसीपी और जिले के एडिश्नल डीसीपी भी मौजूद थे।"
डीसीपी ने आगे कहा, "जिला पुलिस के लिए यह पुलिस मित्र बहुत काम के और सहयोगी साबित होंगे। इलाके में सद्भभावना, हर इंसान पर नजर रखने की जिम्मेदारी भी यही नये पुलिस मित्र निभायेंगे। यह पुलिस मित्र थाना और जिला पुलिस की गुप्त आंख के बतौर काम करेंगे। जबकि इलाके की जनता के लिए यह सहयोगी के बतौर साबित होंगे।"
इन पुलिस मित्रों की खासियत होगी कि वे थाना पुलिस के साथ बाकायदा नाइट-गश्त भी करेंगे। समाज के विरोध में काम करने वालों की खुफिया सूचनाएं जुटाने की जिम्मेदारी भी इन पुलिस मित्रों के कंधों पर होगी। पुलिस के साथ यह पुलिस मित्र इलाके के स्कूलों कॉलेजों में भी जाएंगे ताकि वहां अगर पुलिस से संबंधित किसी को कोई मदद चाहिए, तो यह पुलिस-मित्र काम आ सकें।
डीसीपी आर.पी. मीणा के मुताबिक, "इन पुलिस मित्रों को जिला पुलिस और जनता के बीच पुल के रूप में हम देखें तो ज्यादा सही होगा। सामुदायिक पुलिसिंग के तहत यह पुलिस मित्र सबसे कारगर साबित होंगे। ऐसी मुझे उम्मीद है।"


