दिल्ली : डेंगू, चिकनगुनिया के 155 मामले दर्ज, अस्पतालों में किए गए हैं व्यापक प्रबंध
दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज माना है कि इस वर्ष अब तक डेंगू के 50 मामले सामने आ चुके हैं

नई दिल्ली। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री सत्येंद्र जैन ने आज माना है कि इस वर्ष अब तक डेंगू के 50 मामले सामने आ चुके हैं। उन्होंने बताया कि17 जून तक चिकनगुनिया के 105 मामले दर्ज किए गए हैं तो वहीं ब्रूफेन ग्रुप की कंपनी की दवाई को छह महीने के लिए प्रतिबंधित किया गया है।
उन्होंने दिल्लीवासियों से अपील की है कि इस मौसम में बुखार होने पर कोई भी दवा खुद अथवा केमस्टि की सलाह पर ना खाएं। बेहतर हो कि किसी विशेषज्ञ डॉक्टर से परामर्श के बाद ही दवा खाएं।
उन्होंने यहां पत्रकारों से डेंगू, चिकनगुनिया से निपटने के लिए किए गए प्रबंधों पर बात करते हुए कहा कि सभी अस्पतालों और नर्सिंग होम्स को 10 से 20 फीसदी तक बेड बढ़ाने की अनुमति छह महीने के लिए दी है। इससे पूरी दिल्ली में दो से चार हजार बिस्तर बढ़ जाएंगे। इसके साथ ही पूरी दिल्ली में प्रचार-प्रसार के लिए भी जहां दो हजार होर्डिंग्स लगाए जा रहे हैं वहीं व्यापक स्तर पर जागरूकता अभियान भी चलाया जाएगा।
श्री जैन ने बताया कि दिल्ली परिवहन निगम के बस स्टॉप, मेट्रो, एफएम और समाचार पत्रों में हर रविवार और एक कामकाजी दिन में विज्ञापन दिया जाएगा। स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि सभी स्वास्थ्यकर्मियों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है और डेंगू, चिकनगुनिया से निपटने के लिए निगरानी रखी जा रही है।
स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि बुखार आने के बाद अस्पताल में डॉक्टर के कहने पर ही दाखिल हों और परेशान न हों। डेंगू से बचाव के उपाय करें, मच्छर पैदा ना होने दें, पूरी बाजू के कपड़े पहने, सुबह शाम खास ध्यान रखें, पानी को कही जमा ना होने दें। इसके साथ ही डिहाइड्रेशन से बचें, शरीर में पानी की कमी ना होने दें।
उन्होंने दावा किया कि दिल्ली सरकार हर जरूरतमंद को बिस्तर उपलब्ध करवाएगी। उन्होंने बताया कि पिछले साल तीन लाख से अधिक लोगों को फीवर क्लीनिक में देखा गया है और इस साल भी पूरी तैयारी है।


