स्वास्थ्य मंत्री से मिला जय हो सामाजिक संस्था के प्रतिनिधिमंडल
स्वास्थ्य सेवाओं में फैले भ्रष्टाचार व अनियमित्ताओं के खिलाफ दादरी सरकारी अस्पताल में तीन दिनों तक आमरण अनशन पर बैठे
ग्रेटर नोएडा। स्वास्थ्य सेवाओं में फैले भ्रष्टाचार व अनियमित्ताओं के खिलाफ दादरी सरकारी अस्पताल में तीन दिनों तक आमरण अनशन पर बैठे। जय हो सामाजिक संस्था के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को लखनऊ में स्वास्थ्य मंत्री से मुलाकात की। वार्ता में दादरी क्षेत्र के विधायक तेजपाल सिंह नागर की मध्यस्तता में हुई।
इस दौरान स्वास्थ्य मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह ने मौके से ही सीएमओ को फोन कर लंबे समय से भगोड़ा डॉक्टरों के खिलाफ कार्यवाही के कड़े निर्देश दिए। वहीं जय हो सस्था द्वारा उठाए गए भ्रष्टाचार व अनियमित्ताओं के तमाम मामलों की जांच विशेष सचिव को सौंपी है। इसी के स्वास्थ्य मंत्री ने जल्द ही दादरी सरकारी अस्पताल में व्यवस्थाएं सुधारे जाने व आने वाले दिनों में वहां का दौरा करने का आश्वासन जय हो संस्था के प्रतिनिधिमंडल को दिया है।
जय हो संस्था के संयोजक कपिल शर्मा, अध्यक्ष संदीप भाटी व महासचिव हरीश बैसोया ने तमाम मुददों को एक-एक कर स्वास्थ्य मंत्री के सामने रखा। इस दौरान विधायक तेजपाल सिंह नागर ने संस्था के एक-एक मुददे पर स्वास्थ्य मंत्री से जमकर पैरवी की। स्वास्थ्य मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए सीएमओ गौतमबुद्ध नगर फोन पर लंबे समय से भगोड़ा डॉक्टरों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही करने व व्यवस्थाओं में तत्काल सुधार करने के निर्देश दिए। इसी के साथ भ्रष्टाचार के तमाम आरोपों की जांच विशेष सचिव व स्वास्थ्य विभाग के डी.जी. से कराने के आदेश दिए। स्वास्थ्य मंत्री ने प्रतिनिधिमंडल को आश्वासन दिया कि वो बहुत जल्द दादरी के सरकारी अस्पताल की व्यवस्थाओं में सुधार कराएंगे।


