'आप' विधायकों का प्रतिनिधिमंडल कथित ऑपरेशन लोटस पर 7 सितंबर को करेगा राष्ट्रपति से मुलाकात
आम आदमी पार्टी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल 7 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर कथित 'ऑपरेशन-लोटस' के मुद्दे पर शिकायत करेगा

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी नेताओं का एक प्रतिनिधिमंडल 7 सितंबर को राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू से मुलाकात कर कथित 'ऑपरेशन-लोटस' के मुद्दे पर शिकायत करेगा। 'आप' प्रतिनिधिमंडल भाजपा के ऑपरेशन लोटस की जांच कराने की राष्ट्रपति से मांग करेगा।
इसके साथ ही देशभर में विभिन्न पार्टियों के खरीदे गए 277 विधायकों की खरीद-फरोख्त के लिए भाजपा के पास 6300 करोड़ रुपए कैसे आए, इसके बारे में पता लगाया जाने की भी मांग करेगा।
'आप' की तरफ से अतिशी ने राष्ट्रपति से मिलने का समय मांगा था। हालंकी जिस मुद्दे पर आप विधायकों का एक प्रतिनिधिमंडल राष्ट्रपति से मुलाकात करेगा, इसी मुद्दे को लेकर सीबीआई को विधायक अपनी शिकायत सौंप चुके हैं।
आप का भाजपा पर आरोप है कि दिल्ली में ऑपरेशन लोटस के तहत 40 विधायकों को खरीदने की कोशिश की गई और भाजपा लगातार देश में लोकतंत्र की हत्या कर रही है।
विधायक आतिशी ने कहा था कि, केंद्र की भाजपा सरकार अभी तक अरुणाचल प्रदेश, कर्नाटक, महाराष्ट्र, गोवा, मध्य प्रदेश आदि में विधायकों को खरीद कर विपक्षी राज्य सरकारों को गिरा चुकी है और भाजपा की सरकार बना चुकी है। भाजपा की ओर से लगातार देश में लोकतंत्र की हत्या की जा रही है।


