Top
Begin typing your search above and press return to search.

एमएसडीपी फंड का उपयोग न होने पर दिल्ली के मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल

  शमां एडुकेशनल एंड पॉलीटेक्निक सोसाइटी का प्रतिनिधिमंडल डॉ फहीम बेग की अध्यक्षता में दिल्ली सरकार के खाद्य मंत्री इमरान हुसैन से मिला

एमएसडीपी फंड का उपयोग न होने पर दिल्ली के मंत्री से मिला प्रतिनिधिमंडल
X

नई दिल्ली। शमां एडुकेशनल एंड पॉलीटेक्निक सोसाइटी का प्रतिनिधिमंडल डॉ फहीम बेग की अध्यक्षता में दिल्ली सरकार के खाद्य मंत्री इमरान हुसैन से मिला।

डॉ फहीम ने अपनी बात रखते हुए कहा कि उत्तर पूर्वी दिल्ली अल्पसंख्यक बहुल क्षेत्र है जहां पर अल्पसंख्यक शिक्षा, स्वास्थ्य व समाजी तोर पर पिछड़ेपन के शिकार हैं इसी पिछड़ेपन को दूर करने के लिए वर्ष 2011 से इस जिले को केंद्र सरकार द्वारा एमएसडीपी फंड के नाम से 23 करोड़ रुपए प्रतिवर्ष आवंटित किए गए थे परन्तु पिछले वर्षों में इस फण्ड का उपयोग पूर्ण रूप से नही किया गया जिस कारण कुछ योजनाएं हैं जिसका क्रियावन नहीं हो सका जिसमें वेलकम लड़की मार्किट में कन्याओं के लिए आईटीआई का निर्माण, शास्त्री पार्क बुलन्द मस्जिद में डिस्पेंसरी का निर्माण आदि।

अध्यक्ष शाहिद चंगेज़ी ने कहा कि हम पिछले कई वर्षों से इन मुद्दों पर संघर्ष कर रहे हैं मगर कोई सुनवाई नही होती। वरिष्ठ वकील शाहिद अली ने कहा कि आप क्षेत्रीय जिला अधिकारी को बुलाकर पूंछे कि अबतक इतनी लापरवाही क्यों बरती गई, उपाध्यक्ष मुहम्मद साजिद ने अपनी बात रखी और कहा इन बिंदुओं के साथ साथ हम आप से एक और प्रार्थना करते हैं कि पूर्ण दिल्ली में अल्पसंख्यक अलग अलग स्थानों पर रहते हैं परन्तु सिर्फ उत्तर पुर्वी ज़िले को ही अल्पसंख्यक बहुल रेखांकित किया गया है।

प्रतिनिधिमंडल में मिज़ार् शाहिद चंगेज़ी, डॉ फहीम बेग, शाहिद अली, मुहम्मद साजिद, निसार इदरीसी, इरशाद अहमद, मोहम्मद आसिफ, आसिम खान, इंतेखाब आलम, सलीम मालिक, सयैद शाहिद राहत, लियाक़त इदरीसी, इसरार अहमद, अबु कमर शामिल थे।


Next Story

Related Stories

All Rights Reserved. Copyright @2019
Share it