सिटी सेंटर से सेक्टर-62 मेट्रो रूट में छह माह की हो सकती है देरी
डीएमआरसी को यूपीपीसीएल ने बड़ा झटका दिया है। जिसके बाद नोएडा सिटी सेंटर से सेक्टर-62 मेट्रो का काम पूरा होने में छह महीने की देरी हो सकती है
नोएडा। डीएमआरसी को यूपीपीसीएल ने बड़ा झटका दिया है। जिसके बाद नोएडा सिटी सेंटर से सेक्टर-62 मेट्रो का काम पूरा होने में छह महीने की देरी हो सकती है। इस रूट पर मेट्रो का संचानलन नवंबर 2018 में किया जाना था। दरअसल, सेक्टर-61 अंडरपास के नजदीक डीएमआरसी का पिलर बनना है। इसके निर्माण के लिए डीएमआरसी ने यूपीपीसीएल से शटहाउन की मांग की थी। इस मांग को यूपीपीसीएल के ट्रांसमीशन विभाग ने खारिज कर दिया है। ऐसे में इस प्रोजेक्ट का समय से पूरा होने में देरी होगी।
गौरतलब है कि नोएडा को गाजियाबाद से जोड़ने के लिए डीएमआरसी द्वारा सेक्टर-32 से सेक्टर-62 तक मेट्रो का निर्माण किया जा रहा है। करीब 6.8 किलोमीटर लंबे रूट पर कुल छह मेट्रो स्टेशन बनाए जाने है। इस रूट की कुल लागत 2000 करोड़ रुपए है। बावजूद इसके डीएमआरसी को बड़ा झटका मिला है।
डीएमआरसी ने निर्माण कार्य में तेजी दिखाते हुए सेक्टर-61 अंडरपास के पास पिलर बनाने के लिए यूपीपीसीएल से शटडाउन की मांग की थी। ताकि निर्माण कार्य जल्द पूरा हो सकें। लेकिन बैठक यूपीपीसीएल के ट्रांसमीशन विभाग के अधिक्षण अभियंता शैलेंद्र कुमार ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया। उन्होंने स्पष्ट कहा कि निर्माण कार्य के लिए शट डाउन नहीं दिया जाएगा। इससे वहां के सेक्टरों में रहने वाले लोगों को काफी परेशानी होती। वहीं बैठक में यूपीपीसीएल ने नोएडा प्राधिकरण से कुछ परियोजना के लिए बजट की मांग की। जिसे प्राधिकरण ने रद्य कर दिया। प्राधिकरण ने स्पष्ट कहा कि यह बैठक शटडाउन को लेकर है। ऐसे में पहले उसी पर चर्चा की जाएगी।


