त्रुटियों के कारण रिजल्ट जारी करने में हो रही देरी
बिलासपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणामों में हो रही लेटलतीफी की मुख्य वजह कुशल प्रशिक्षित व नियमित कर्मचारियों का अभाव है जिसके चलते रिजल्ट समय पर जारी नहीं हो पा रहे हैं
बिलासपुर। बिलासपुर विश्वविद्यालय के परीक्षा परिणामों में हो रही लेटलतीफी की मुख्य वजह कुशल प्रशिक्षित व नियमित कर्मचारियों का अभाव है जिसके चलते रिजल्ट समय पर जारी नहीं हो पा रहे हैं।
उत्तरपुस्तिकाओं का मूल्यांकन लगभग हो चुका है। लेकिन अनुक्रमांक, केन्द्र क्रमांक व अन्य विवरणों में त्रुटियां बहुत आ रही है जिससे रिजल्ट सुधारने में ही समय लग रहा है।
बिलासपुर विश्वविद्यालय ने अभी भी स्नातक पीजी डिप्लोमा व स्नातकोत्तर संकायों के दर्जन भर विषयों के परिणाम जारी नहीं किए हैं जिससे छात्रों में आक्रोश है। वहीं विश्वविद्यालय प्रशासन जल्द परिणाम जारी करने की बात कह रहा है। बीयू के अधिकारियों का कहना है कि उत्तरपुस्तिकाओं में त्रुटि की वजह से लेट लतीफी हो रही है। वहीं परीक्षा केन्द्रों द्वारा परीक्षार्थियों की विस्तृत जानकारी में कई तरह की त्रुटियां सामने आ रही है। उत्तरपुस्तिकाएं जंच चुकी है लेकिन रोल नंबर नाम व सेंटर में त्रुटि होने से रिजल्ट को सुधारा जा रहा है। इससे देरी हो रही है।
गौरतलब है कि बीयू द्वारा परिणाम जारी होते ही छात्र संगठनों द्वारा विश्वविद्यालय का घेराव लगातार किया जा रहा है वहीं एक ही कालेज के एक ही संकाय के आधे से ज्यादा छात्रों के अनुत्तीर्ण होने से छात्रों में नाराजगी है जिससे छात्रों द्वारा जारी किये गये परिणामों के लिए पुर्नमूल्यांकन के आवेदन दिए जा रहे हैं।
बीय ने इस सत्र से आनलाइन पद्धति से परीक्ष्ज्ञा फार्म करने की प्रक्रिया पूरी की है। जिसमें परीक्षार्थियों द्वारा डली गई जानकारी मार्कशीट के अनुरूप अलग-अलग सिस्टम में दर्ज हो रही है। वहीं परीक्षा केन्द्रों द्वारा दी गई सूची में भी गलतियों में सुधार नहीं किया गया है जिसकी वजह से विश्वविद्यालय प्रशासन को खामियों को दूर करने में समय लग रहा है।
विद्यार्थी परेशान
बिलासपुर विश्वविद्यालय से संबद्ध कालेजों के बीए प्रथम द्वितीय, बीकाम फर्स्ट, बीएससी सेकेण्ड, पीजीडीसीए, एमए भूगोल प्रीवियस, फाइनल, एमए अंग्रेजी, एवं एमए अंतिम हिन्दी साहित्य के परिणाम अब तक रूके हुए हैं, इससे छात्रों को दूसरे कालेजों व अन्य विश्वविद्यालयों में प्रवेश लेने से परेशानी हो रही है।


