Begin typing your search above and press return to search.
बारिश से जलमग्न हुआ देहरादून
उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज दोपहर में हुई करीब एक घंटे की बारिश ने नगर निगम तथा जिला प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी
देहरादून। उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में आज दोपहर में हुई करीब एक घंटे की बारिश ने नगर निगम तथा जिला प्रशासन की तैयारियों की पोल खोल दी।
बारिश के कारण यहां के सभी चौराहे जलमग्न हो गये तथा लोगों के घरों में पानी भर गया।
यहां के अंतरराज्यी बस अड्डा (आईएसबीटी), शिमला बाईपास चौक, निरंजनपुर मंडी चौक, सहारनपुर चौक, बल्लीवाला चौक, रेलवे स्टेशन, प्रिंस चौक, तहसील चौक, दर्शन लाल चौक, लैंसडाउन चौक, धर्मपुर, रिस्पना के अलावा मलिन बस्तियों में पानी भर गया।
बारिश के कारण यहां की यातायात व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गयी तथा लोगों को घंटों जाम में फंसे रहना पड़ा।
बारिश के बाद यहां की सड़कों पर छोटे तथा बड़े वाहनों की लम्बी-लम्बी कतारें लग गयीं।
आईएसबीटी से लेकर शिमला बाईपास, मातावाला बाग से लेकर सहारनपुर चौक, आढ़त बाजार, रेलवे स्टेशन से प्रिंस चौक तक जाम लग गया।
Next Story


